scorecardresearch
 

बकरीद पर अब ऑनलाइन खरीद सकते हैं बकरे

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है या आप स्मार्ट फोन रखते हैं तो आपको इस बकरीद पर कुर्बानी के वास्ते बकरे खरीदने के लिए बकरा मंडियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप बकरा एक क्लिक के जरिए घर बैठे खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
बकरीद पर ऑनलाइन खरीदें बकरें
बकरीद पर ऑनलाइन खरीदें बकरें

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है या आप स्मार्ट फोन रखते हैं तो आपको इस बकरीद पर कुर्बानी के वास्ते बकरे खरीदने के लिए बकरा मंडियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप बकरा एक क्लिक के जरिए घर बैठे खरीद सकते हैं.

Advertisement

अबतक आपने ओएलएक्स और क्विकर जैसी साइटों पर फोन, गाड़ी, फर्नीचर आदि सामान खरीदा होगा. लेकिन अब आप इन साइट्स पर जाकर बकरे भी खरीद सकते हैं. इन साइटों पर हर नस्ल और हर कीमत के बकरे मिल रहे हैं, जिनमें मेवाती, देसी, बरबरा, तोतापरी आदि बकरों की नस्लें शामिल हैं.

इन साइटों पर छह हजार से पांच लाख रुपये तक का बकरा है और आप अपनी पसंद के बकरे खरीदने के लिए उसके मालिक से उसके फोन नंबर के जरिए संपर्क कर सकते हैं और कीमतों को लेकर मोलभाव कर सकते हैं.

गौरतलब है कि ईद-उल-अज़हा (बकरीद) पर मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की राह में बकरों और अन्य पशुओं की कुर्बानी देते है. इस बार यह त्यौहार 25 सितंबर को मनाया जाना है.

 

Advertisement
Advertisement