scorecardresearch
 

रोज एक ही डिश ऑर्डर करता था बुजुर्ग, रेगुलर कस्टमर को रेस्टोरेंट ने दिया खास तोहफा, VIDEO

एक कैफे ने अपने रेगुलर कस्टमर के लिए जो किया उसे सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं. कैफे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे उन्होंने हमेशा एक ही डिश ऑर्डर करने वाले अपने एक कस्टमर के नाम पर ही उस डिश का नाम रख दिया. ये जानने के बाद का कस्टमर का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया.

Advertisement
X
कैफे ने रेगुलर कस्टमर को दिया सरप्राइज
कैफे ने रेगुलर कस्टमर को दिया सरप्राइज

कई बार हमें किसी कैफे या रेस्टोरेंट की कोई डिश काफी पसंद आ जाती है और हम हर बार वहां जाकर उसे ही खाते हैं. इसी तरह आयरलैंड के एक बुजुर्ग शख्स को एक कैफे की खास डिश खूब पसंद थी. इतनी कि वह सालों से वहां आकर एक वही डिश ऑर्डर करता था.

Advertisement

लेकिन आयरलैंड के Grangecon Kitchen ने अपने इस लॉयल कस्टमर के लिए जो किया वह शानदार था. कैफे की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने अपने लॉयल कस्टमर जॉन को खूबसूरत सरप्राइज दिया. दरअसल जॉन रोजान ब्रेकफास्ट में जो प्लैटर ऑर्डर करते थे, कैफे ने उस प्लैटर का नाम अपने मेन्यू में बदलकर जॉन्स ब्रेकफास्ट कर दिया. ऐसे में जब जॉन एक बार फिर कैफे में पहुंचे और नाश्ता ऑर्डर करने चले तो मेन्यू में अपना नाम देखकर हैरान रह गए. 

Grangecon Kitchen के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में मेन्यू में अपना नाम देखकर खुश हुए जॉन की मुस्कान देखते बनती है. जॉन की ब्रेकफास्ट थाली में दो सनी साइड अप, ग्रिल्ड वेजी और मीट शामिल हैं. कैफे ने डिश का नाम जॉन्स ब्रेकफास्ट रखा और इसे ऑर्डर करने पर रसीद में भी वही नाम दिखता है.

Advertisement

इस पोस्ट के साथ कैफे ने कैप्शन में लिखा है- लगभग हर दिन जॉन (हमारे बेस्ट कस्टमर!) नाश्ते के लिए हमारे पास आते हैं और अपना ऑर्डर देते हैं. इसलिए सालों तक जॉन के इस खास नाश्ते को देखते हुए हमने मेन्यू में जॉन्स ब्रेकफास्ट रखने का फैसला किया. यहां वह क्लिप है जब जॉन ने इसे पहली बार मेनू में देखा तो क्या हुआ. पोस्ट को 23k से अधिक लाइक्स और कई रिएक्शन मिले हैं. कमेंट में लोगों ने कैफे की तारीफों के पुल बांध दिए. कई लोगों ने कैफे का कस्टमर के लिए ये स्वीट जेस्चर काफी पसंद आया.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement