मेक्िसको के एक वन्यजीव पार्क में एक ऊंट ने अपने मालिक को उसकी रोज की प्यास
बुझाने लायक पानी नहीं देने पर जान से मार डाला. यही नहीं, ऊंट ने पहले
आदमी को लात मारी, फिर उसे काटा और उसके ऊपर बैठ गया.
आखिर क्यों बढ़ गया है गांवों में गुलदारों का हमला
अब इस पार्क के अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्यों ऊंट जानलेवा हो गया. ऊंट ने पार्क के अमेरिकी मालिक रिचर्ड मिलेस्की को मार डाला. सोमवार को तुलुम रिसॉर्ट में जैसे ही रिचर्ड ऊंट पर चढ़ने गए, ऊंट उन्हें लात मारने लगा और नीचे गिराकर काटने लगा.
बचाव दल को ऊंट को मिलेस्की के शरीर से हटाने के लिए रस्सी का इस्तेमाल करना पड़ा. एक अधिकारी ने बताया, 'ऊंट ने उन्हें पहले लात मारी और फिर उसे काटने लगा और तब तक काटता रहा जब तक वह मर नहीं गया. जब मिलेस्की लगभग मर चुका था तो ऊंट उसके ऊपर बैठ गया.'
बचाव दल के मुताबिक, मिलेस्की की जान बच सकती थी, अगर ऊंट उसके ऊपर बैठ नहीं जाता. ऊंट के बैठने से उसका गला घुंट गया और उसके वजन से उनकी जान निकल गई . उन्होंने बताया कि ऊंट को पर्याप्त पीने के लिए पानी नहीं मिलने के कारण उसने ऐसा किया. अधिकारी तो ये भी कह रहे हैं कि मिलेस्की ऊंट को हर दिन पीने के लिए कोका कोला देते थे, लेकिन उस दिन उन्होंने उसे पीने के लिए कोका कोला नहीं दिया था.