scorecardresearch
 

'तुम यहां के नहीं हो, वापस जाओ, काले भी हो...' कनाडा में भारतीय के साथ बदसलूकी, Video वायरल

कनाडा और भारत के बीच संबध दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच रिश्ते कब सुधरेंगे, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. लेकिन इसके बावजूद एक सच्चाई यह भी है कि बड़ी संख्या में भारतीय कनाडा में रहते हैं और अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं. इन बिगड़ते रिश्तों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय शख्स के साथ कनाडा में बदसलूकी और नस्लवादी टिप्पणी की जाती है.

Advertisement
X
जब कनाडा में रह रहे भारतीय के साथ हुई बदसलूकी- Image Credit-@ignorantsapient
जब कनाडा में रह रहे भारतीय के साथ हुई बदसलूकी- Image Credit-@ignorantsapient

कनाडा और भारत के बीच संबध दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच रिश्ते कब सुधरेंगे, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. लेकिन इसके बावजूद एक सच्चाई यह भी है कि बड़ी संख्या में भारतीय कनाडा में रहते हैं और अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं. इन बिगड़ते रिश्तों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय शख्स के साथ कनाडा में बदसलूकी और नस्लवादी टिप्पणी की जाती है.

Advertisement

कनाडा में अपना अनुभव साझा करने वाले शख्स का नाम अश्विन अन्नामलाई है. अपने पोस्ट में, वे बताते हैं कि उन्हें कनाडा में एक बार नस्लवादी घटना का सामना करना पड़ा. इससे जुड़ा एक वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया. हालांकि, वीडियो कब का है, यह साफ नहीं है. उन्होंने वीडियो के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वह वाटरलू, ओंटारियो में टहल रहे थे, तब एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें नस्लवादी टिप्पणी की. अन्नामलाई बताते हैं कि वो पिछले छह साल से कनाडा में रह रहे हैं और अब उन्होंने वहां की नागरिकता भी हासिल कर ली है.


वीडियो में दिखता है कि अन्नामलाई उस बुजुर्ग महिला को बता रहे हैं कि वे कनाडाई नागरिक हैं, लेकिन महिला इससे सहमत नहीं हुई. अन्नामलाई ने विनम्रता से उसे समझाया कि उसे नस्लवादी बातें नहीं करनी चाहिए और बताया कि वे भी आपकी तरह ही कनाडियन हैं. इसके जवाब में, महिला ने उनकी अंग्रेजी बोलने के लहजे पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. इसके अलावा, महिला को अन्नामलाई के स्किन कलर पर भी ऐतराज था और उसने उन्हें यहां से चले जाने की बात कही.

Advertisement

देखें वीडियो

'तुम्हारे माता-पिता और दादा-दादी यहां के नहीं हैं'

वीडियो में दिखता है कि वो महिला उससे कहती है तुम कनाडाई नहीं हो. यहां बहुत सारे भारतीय हैं, और मैं चाहती हूं कि तुम वापस जाओ. तुम्हारे माता-पिता और दादा-दादी यहां के नहीं हैं.

बाद में, अन्नामलाई ने महिला से पूछा कि क्या वह फ्रेंच बोल सकती है, जो कनाडा की एक अन्य आधिकारिक भाषा है. हालांकि, उसने इस सवाल को नजरअंदाज किया और अंग्रेजी में बोलती रही, 'वापस जाओ. वापस भारत जाओ'

देखें पोस्ट

'यह वह कनाडा नहीं है जहां मैं आया था'

अन्नामलाई ने अपने पोस्ट में लिखते हैं-यह एक अलग घटना नहीं है. साल की शुरुआत से ऐसी घृणित घटनाएं सामने आ रही है. लोग इसके आदी भी होते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने साफ किया इसके मायने ये कभी नहीं निकालना चाहिए कि सारे कनाडा में ऐसा हो रहा है. हमें एक कम्यूनिटी के तौर पर एकजुट होकर समस्याओं का समाधान तलाशना चाहिए.


भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट के बाद से, कनाडा में रह रहे भारतीयों को अक्सर नस्लवादी टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है. अन्नामलाई ने पिछले महीने 'वाटरलू रीजन रिकॉर्ड' से कहा,-मुझे कभी भी उन कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा जो आजकल अंतर्राष्ट्रीय छात्र झेल रहे हैं. यह वह कनाडा नहीं है जहां मैं आया था. अन्नामलाई 2018 में एक अंतर्राष्ट्रीय छात्र के रूप में कनाडा आए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement