इंस्टाग्राम पर कनाडा की रहने वाली साराह विकेट (Sarah Wickett) का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह पंजाबी में बात करने की कोशिश कर रही हैं. साराह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की.
साराह के पंजाबी बोलने के अंदाज ने कई लोगों का दिल छू लिया. यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. साराह विकेट, गायक और गीतकार हैं.
वह वीडियो में सारे वाक्य पंजाबी में बोलती नजर आ रही हैं, वीडियो में वह कह रही हैं, 'मैं टोरंटो से हूं (मैं टोरंटो तो आहां), मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली से है (मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली तो आहां)... (कुछ देर रुककर) पर मेरा बॉयफ्रेंड टोरंटो में. हम टोरंटों में रहते हैं (असी टोरंटो विच रहंदे आ)'.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स के रिएक्शन भी आए. यूजर्स उनके पंजाबी बोलने के स्टाइल से काफी प्रभावित दिखे. एक यूजर ने लिखा, आपने बहुत ही अच्छा किया. दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप बहुत तेजी से पंजाबी सीख रही हैं.'
तीसरे शख्स ने लिखा कि यह देखकर काफी अच्छा लगा रहा है कि आप एक नई भाषा सीख रही हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, उनका बॉयफ्रेंड काफी लकी है.
साराह ने अपना एक और वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह पंजाबी में कुछ लाइन बोलती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने अपना परिचय दिया और 'सत श्री अकाल' बोलकर लोगों का अभिवादन किया. वीडियो में वह बता रही हैं वह गाना पसंद करती हैं और गायक हैं.
साराह के इंस्टाग्राम पर 64 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, कई वीडियो में वह गाती हुई दिखी हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी कई रोमांटिक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.