scorecardresearch
 

भारतीय मूल के वैज्ञानिक को कनाडा का शीर्ष असैनिक सम्मान

भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक को कनाडा का शीर्ष असैनिक सम्मान ‘आफिसर ऑफ द आर्डर ऑफ कनाडा’ प्रदान किया गया है. उन्हें कार्यस्थल और मेरूदंड में चोट पर शोध के लिए जाना जाता है.

Advertisement
X

भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक को कनाडा का शीर्ष असैनिक सम्मान ‘आफिसर ऑफ द आर्डर ऑफ कनाडा’ प्रदान किया गया है. उन्हें कार्यस्थल और मेरूदंड में चोट पर शोध के लिए जाना जाता है.

श्रवण कुमार उन 57 लोगों में से हैं जिन्हें हर साल कला, शिक्षा, संगीत, राजनीति, सार्वजनिक सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए गवर्नर जनरल माइकल ज्यां ने सम्मान के लिए नामित किया है.

इलाहाबाद में जन्मे कुमार यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा की फैकल्टी में 30 साल पहले शामिल हुए. वहां उन्होंने शोध किया और एर्गोनॉमिक्स, पेशागत स्वास्थ्य और पीठ के निचले हिस्से में दर्द से जुड़े विषय पर अध्यापन किया.

Advertisement
Advertisement