एक लड़की दिन भर में 20 जॉइन्ट्स स्मोक करती है. लड़की का दावा है कि वह स्मोकिंग के जरिए महीने में करीब 40 लाख रुपए तक कमा लेती है. शर्त बस इतनी सी रहती है कि गांजा के लिए अपने प्यार को दिखाते समय उसे एक खास तरह के आउटफिट पहनने होते हैं. वह ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन बेस्ड वेबसाइट से कमाई करती है.
कैलिफोर्निया की सैवकी के लिए यहां तक का सफर बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहले तो वह डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं. लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और स्पांसर्ड पोस्ट्स के जरिए खूब कमाई कर रही हैं. बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में गांजा पीना लीगल है. हालांकि, इसके लिए उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए.
सैवकी खुद को 'पहली कैनबिस सेक्स आईकन' बताती है. अब वह एक सोशल मीडिया स्टार हैं. लेकिन पहले उन्होंने अपने मेटल हेल्थ को लेकर काफी संघर्ष किया था. उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब थी.
साल 2020 के हालात को याद करते हुए सैवकी ने कहा- मैं डिप्रेशन में थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे जीवन में आगे किस ओर बढ़ना है. मैंने फैसला किया कि खुद को शांत करने के लिए मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करूंगी. तो मैंने यह तय कर लिया कि मैं IG मॉडल बनूंगी.
सैवकी का फैसला उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ. अब इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं ट्विटर पर करीब 26 हजार लोगों ने उन्हें फॉलो किया है.
31 साल के इंफ्लूएंसर ने आगे बताया- मैं डिप्रेशन से बाहर आ गई. क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे जीवन का कोई मकसद है. मैंने खुद के अंदर IG मॉडल के पैशन को डेवलप किया और अब यह मेरे लिए बहुत ही खास हो चुका है.
सैवकी अपने फोटो में गांजा का खुलेआम प्रचार इसलिए कर पा रही हैं क्योंकि कैलिफोर्निया में वह लीगल है. सैवकी ने गांजा का एक अपना ब्रांड भी शुरू कर दिया है और वह रॉ रोलिंग पेपर्स की ब्रैंड अंबैसडर भी हैं. खुद के प्रोडक्ट को वह- क्लिन, सही से डेवलप किया हुआ, नुकसान नहीं करने वाला और परफेक्ट हाई देने वाला बताती हैं.