scorecardresearch
 

कार एक्सीडेंट में टूट गई हड्डी, लेकिन जुड़ गए दिल, वायरल हुई अनोखी लव स्टोरी

कहते हैं, सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है. लेकिन इस बात पर भी यकीन करना जरूरी है कि यह प्यार आपको कहीं भी मिल सकता है. जरूरी नहीं कि यह किसी हसीन वादी या खूबसूरत जगह पर ही मिले. कई बार प्यार किसी हादसे की जगह भी मिल सकता है, यह कहानी भले ही फिल्मी लगे, लेकिन चीन के एक कपल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. अब उनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
X
कार एक्सीडेंट में मिला सच्चा प्यार, बनी जिंदगी भर की जोड़ी( सांकेतिक तस्वीर-AI)
कार एक्सीडेंट में मिला सच्चा प्यार, बनी जिंदगी भर की जोड़ी( सांकेतिक तस्वीर-AI)

कहते हैं, सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है. लेकिन इस बात पर भी यकीन करना जरूरी है कि यह प्यार आपको कहीं भी मिल सकता है. जरूरी नहीं कि यह किसी हसीन वादी या खूबसूरत जगह पर ही मिले. कई बार प्यार किसी हादसे की जगह भी मिल सकता है, यह कहानी भले ही फिल्मी लगे, लेकिन चीन के एक कपल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. अब उनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

चीन के हुनान प्रांत में रहने वाले 36 साल की ली और 23 साल महिला की लव स्टोरी एक कार एक्सीडेंट से शुरू हुई और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

कैसे हुआ ये अनोखा प्यार?

दिसंबर 2023 में ली तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे. इसी दौरान उनकी कार से एक महिला, जो इलेक्ट्रिक साइकिल पर सवार थी, टकरा गई. हादसे में महिला का कॉलरबोन फ्रैक्चर हो गया, लेकिन जब ली ने माफी मांगी, तो उसने मुस्कुराते हुए कहा कोई बात नहीं.

साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक, ली को उस महिला की रहमदिली ने काफी प्रभावित किया. उसके माता-पिता ने भी ली को हादसे का जिम्मेदार नहीं ठहराया और न ही कोई मुआवजा मांगा. इसके बदले में ली ने अस्पताल में हर दिन उसकी देखभाल की. इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. महिला ने तीन हफ्ते बाद अपने प्यार का इजहार कर दिया.

Advertisement

पहले किया इनकार, फिर बन गया रिश्ता
ली ने शुरू में उम्र के अंतर का हवाला देकर इस रिश्ते को आगे बढ़ाने से मना कर दिया. लेकिन बाद में जब महिला ने कहा कि तुम्हारा कर्ज चुकाने के लिए कम से कम एक मूवी डेट तो बनती है, तो ली मान गए. सितंबर 2024 में महिला प्रेग्नेंट हो गई और फरवरी 2025 में दोनों ने शादी कर ली.

ली पर था कर्ज, फिर भी पत्नी ने दिया साथ
ली एक सेल्समैन और बिजनेसमैन हैं लेकिन वे कर्ज में डूबे हुए थे. उनकी पत्नी ने शादी में 188,000 युआन (करीब $26,000) का दहेज लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वह यह पैसा बिजनेस बढ़ाने में लगाएं. ली ने खुलासा किया कि यह उनका दो महीने में छठा एक्सीडेंट था, लेकिन इस घटना के बाद उनके साथ कोई और दुर्घटना नहीं हुई.


बता दें, चीन में दहेज की परंपरा भारत से उलट है. वहां आमतौर पर लड़का (दूल्हे का परिवार) लड़की के परिवार को दहेज देता है. इसे 'ब्राइड प्राइस'  या 'कैओली'  कहा जाता

Live TV

Advertisement
Advertisement