scorecardresearch
 

एक्शन फिल्म भी फेल! जब बीच सड़क हवा में उड़ी कार, Video Viral

Action Scene of Car: कार एक्सिडेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है. कई लोग इसकी तुलना हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों से कर रहे हैं. इसमें एक गाड़ी को बीच हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है. उसका ड्राइवर इस हादसे में बच गया है.

Advertisement
X
सड़क पर कार के हुए कई टुकडे़ (तस्वीर- ट्विटर)
सड़क पर कार के हुए कई टुकडे़ (तस्वीर- ट्विटर)

हाईवे पर अगर सड़क और सुरक्षा नियमों का पालन न किया जाए, तो बड़ा हादसा होते देर नहीं लगती. हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर सड़क हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें चंद सेकेंड में एक कार के परखच्चे उड़ते देखे जा सकते हैं. ये वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सफेद कार का पहिया ढीला होकर अचानक निकल जाता है और बाएं लेन से गुजर रही Kia Soul कार से टकराता है. जिससे कार हवा में उड़ते हुए वापस जमीन पर गिरती है.

Advertisement

वीडियो को ट्विटर पर अनूप नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसे अभी तक 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. वीडियो को 15 हजार से अधिक लाइक मिले हैं. इस पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इसे देखने पर ये किसी एक्शन फिल्म का सीन लग रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए अनूप ने कैप्शन में लिखा है कि उसने ये कार दुर्घटना देखी और इसे रिकॉर्ड कर लिया. अनूप ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी का ड्राइवर एकदम ठीक है. वह हादसे में सुरक्षित बच गया. साथ ही सफेद कार का ड्राइवर मौके से भागा नहीं बल्कि वह दुर्घटनाग्रस्त हुई कार के ड्राइवर को देखने के लिए उतरा.

क्या बोल रहे हैं लोग?

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हैरान करने वाली बात ये है कि कार का ड्राइवर वास्तव में इस घटना में सुरक्षित रहा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं धीमी गति और सावधानी से गाड़ी क्यों चलाता हूं, खासकर खाली सड़क पर. ऐसा नहीं है कि मुझे अपनी ड्राइविंग स्किल्स या उपकरण पर भरोसा नहीं है, बात ये है कि मुझे दूसरों की ड्राइविंग स्किल्स पर भरोसा नहीं है.' एक और यूजर ने कहा, 'एक ही टायर से कार कितनी ऊंचाई तक हवा में गई. इसे किस तरीके से डिजाइन किया गया है. देथ ट्रैप कार.' एक और यूजर ने कहा, 'इस तरह की चीजें तभी होती हैं, जब आपका दिन पहले से ही खराब चल रहा होता है.' वहीं कई लोगों ने इस घटना की तुलना हॉलीवुड मूवी से की है. 

Advertisement

इस कार की खूबी आपको करेगी हैरान!

Advertisement
Advertisement