हाईवे पर अगर सड़क और सुरक्षा नियमों का पालन न किया जाए, तो बड़ा हादसा होते देर नहीं लगती. हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर सड़क हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें चंद सेकेंड में एक कार के परखच्चे उड़ते देखे जा सकते हैं. ये वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सफेद कार का पहिया ढीला होकर अचानक निकल जाता है और बाएं लेन से गुजर रही Kia Soul कार से टकराता है. जिससे कार हवा में उड़ते हुए वापस जमीन पर गिरती है.
वीडियो को ट्विटर पर अनूप नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसे अभी तक 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. वीडियो को 15 हजार से अधिक लाइक मिले हैं. इस पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इसे देखने पर ये किसी एक्शन फिल्म का सीन लग रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए अनूप ने कैप्शन में लिखा है कि उसने ये कार दुर्घटना देखी और इसे रिकॉर्ड कर लिया. अनूप ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी का ड्राइवर एकदम ठीक है. वह हादसे में सुरक्षित बच गया. साथ ही सफेद कार का ड्राइवर मौके से भागा नहीं बल्कि वह दुर्घटनाग्रस्त हुई कार के ड्राइवर को देखने के लिए उतरा.
Witnessed and recorded the most INSANE car crash yesterday, you can see Autopilot also swerve and avoid the rouge tire for me $TSLA pic.twitter.com/csMh2nbRNX
— Anoop (@Anoop_Khatra) March 25, 2023
क्या बोल रहे हैं लोग?
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हैरान करने वाली बात ये है कि कार का ड्राइवर वास्तव में इस घटना में सुरक्षित रहा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं धीमी गति और सावधानी से गाड़ी क्यों चलाता हूं, खासकर खाली सड़क पर. ऐसा नहीं है कि मुझे अपनी ड्राइविंग स्किल्स या उपकरण पर भरोसा नहीं है, बात ये है कि मुझे दूसरों की ड्राइविंग स्किल्स पर भरोसा नहीं है.' एक और यूजर ने कहा, 'एक ही टायर से कार कितनी ऊंचाई तक हवा में गई. इसे किस तरीके से डिजाइन किया गया है. देथ ट्रैप कार.' एक और यूजर ने कहा, 'इस तरह की चीजें तभी होती हैं, जब आपका दिन पहले से ही खराब चल रहा होता है.' वहीं कई लोगों ने इस घटना की तुलना हॉलीवुड मूवी से की है.