अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में 'कार पार्किंग स्पॉट' की कीमत मालिक ने 90 हजार अमेरिकी डॉलर (71 लाख रुपए) रखी है. लेकिन, यह एकमात्र इस शहर की महंगी पार्किंग नहीं हैं. इस कीमत से भी ज्यादा की पार्किंग शहर में बिक चुकी हैं. एक ओर 71 लाख रुपए पार्किंग के लिहाज से काफी महंगी राशि मानी जा रही है, दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि अगर इस जगह कोई शख्स वाहन 30 साल तक खड़ा रखे तो उसे 71 लाख रुपए के बराबर ही कीमत देनी होगी.
'द इंडिपेंडेट' के मुताबिक, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में प्रॉपर्टी मालिक ने मार्च में पार्किंग की कीमत 71 लाख रुपए रखी थी. पार्किंग ओरेकल पार्क के उस हिस्से में मौजूद है, जहां फेमस अमेरिकी प्रोफेशनल बेसबॉल टीम सैन फ्रांसिस्को जाइंट्स (San Francisco Giants) का स्टेडियम है.
इस खास पार्किंग स्पॉट के बारे में रियल एस्टेट एजेंट बिल विलियम्स ने 'द लॉस एंजेल्स' बात की. बिल ने लिखा कि यदि आप डेढ़ करोड़ रुपए किसी लग्जरी वाहन पर खर्च कर रहे हैं तो बेहतर है कि 71 लाख रुपए ऐसी जगह पर खर्च किए जाएं, जहां आपकी गाड़ी सुरक्षित रहे.
करीब दस साल पहले इस पार्किंग स्पॉट को मालिक ने 67 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन हाल में वह न्यूयॉर्क में जाकर रहने लगे. वैसे, जो भी यह पार्किंग स्पॉट खरीदेगा उसे करीब 1 लाख 42 हजार रुपए टैक्स और होमटाउन एसोसिएशन फीस भी देनी होगी.
सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को यह कीमत हैरान नहीं कर रही है. डीसन ग्रुप में कार्यरत रियल एस्टेट एजेंट एलन मार्टिनेज ने कहा, 'शहर भले ही ट्रांसपोर्ट को लेकर फ्रेंडली है, लेकिन फिर भी यहां महंगी गाड़ी तो लेनी ही पड़ेगी'. एलन ने बताया कि पास में ही एक पार्किंग स्पॉट 2019 में 71 लाख रुपए का बिका. जबकि, इसे 2013 में 65 लाख रुपए में खरीदा गया था.
सैन फ्रांसिस्को को लेकर शोधकर्ता भी यह मानते हैं कि शहर में भले ही कीमत आसमान छू रही हों, लेकिन यहां अभी भी यहां पार्किंग स्पॉट्स की भरमार है.
2022 में सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी की थी, इसमें सामने आया था कि सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र (San Francisco Bay Area) में ऐसे डेढ़ करोड़ पार्किंग स्पॉट्स हैं. हर व्यक्ति के पास कम से कम दो स्पॉट्स हैं. अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को उन शहरों में शुमार है, जहां देश के सबसे महंगे घर मौजूद हैं.