scorecardresearch
 

सास वाला Love! डिलीवरी के बाद सीढ़ी कैसे चढ़ेगी बहू? महिला ने 7वें फ्लोर तक लगवाई क्रेन

चीन के शेनयांग में सी सेक्शन डिलीवरी के बाद घर आ रही एक महिला को बिना लिफ्ट वाली बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर पहुंचने में दिक्कत न हो, इसके लिए सास ने खास इंतजाम किया. इससे लोग सास की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (Getty Images)

बच्चे को जन्म देने के बाद महिला का शरीर लंबे समय तक कमजोर रहता है. उसके लिए कोई भी मेहनत वाला या भारी काम करने में बड़ा रिस्क हो सकता है. ऐसे में परिवार उसे अधिक से अधिक सुविधाएं देने की कोशिश करता है. लेकिन एक महिला ने अपनी बहू की डिलीवरी के बाद उसका ख्याल रखने के लिए जो किया वह वाकई हैरान करने वाला है. इसके बारे में जानकर लोग बहू के लिए सास के स्नेह की भी तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement

बहू के लिए लगवा दी क्रेन

मामला चीन के शेनयांग का है. जीमू न्यूज की खबर के अनुसार यहां सी सेक्शन डिलीवरी के बाद घर आ रही एक महिला को बिना लिफ्ट वाली बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर पहुंचने में दिक्कत न हो, इसके लिए सास ने खास इंतजाम किया. वांग नाम की सास ने बहू के आराम से ऊपर पहुंचाने के लिए क्रेन को किराए पर बुलाया. इस क्रेन की मदद से महिला को फ्लैट की बालकनी में उतारा गया.

वांग द्वारा डॉयिन पर अपलोड किए गए एक वायरल वीडियो में, एक क्रेन कर्मचारी को वांग की बहू के साथ प्लेटफॉर्म पर जाते हुए देखा गया. वांग ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मैं एक पोता होने से बहुत खुश हूं. मेरी बहू को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह क्रेन से घर पहुंचाई जा रही है.

Advertisement

'मैं उसे बेटी की तरह लाड़ से बिगाड़ती हूं'

वांग ने कहा,'मैं बस अपनी बहू को खुश करना चाहती हूं और उसे स्वस्थ रहने में मदद करना चाहती हूं. मैं उसे बेटी की तरह जितना हो सकेम से बिगाड़ती हूं.उसने मेरे बेटे से शादी की है और वो हमारा परिवार है. अगर हम उसकी देखभाल नहीं करेंगे तो कौन करेगा?' वांग ने कहा, उनकी बहू के माता-पिता दूसरे शहर में रहते हैं.
 
इसके अलावा क्रेन के मालिक ने कहा कि 15 सालों की नौकरी में उनके लिए यह अपनी तरह का पहला अनुभव था. हमारी क्रेन की ब्रांच 30 मीटर की ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं और सैकड़ों किलोग्राम वजन सहन कर सकती हैं इसलिए ऐसा करने में  कोई रिस्क नहीं था.

चीन में डिलीवरी के बाद महिलाओं की देखभाल के लिए काफी कुछ करने वाले परिवार अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. 2023 में, देश के उत्तर-पूर्व में एक पति ने अपनी पत्नी को सिजेरियन सेक्शन से दर्दनाक रिकवरी के दौरान उठाए गए हर कदम के लिए 100 युआन की पेशकश की. वहीं साल 2022 में, दक्षिणपूर्वी चीन में एक परिवार के कई मर्दों ने एक नई माँ को एक बड़ी टोकरी में रखकर उसके फ्लैट तक पहुंचाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement