scorecardresearch
 

500 की जगह 1000... ATM से निकलने लगे दोगुने पैसे, दौड़ पड़े लोग

एक ATM मशीन की खराबी की वजह से बवाल मच गया. वहां दोगुने पैसे निकालने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ गया. इसके बाद पुलिस ने आकर लोगों की भीड़ को हटाया. खास बात यह है कि जिन लोगों ने भी मशीन से एक्स्ट्रा पैसे निकाले हैं उन्हें लौटाना पड़ेगा. क्योंकि वहां के कानून के मुताबिक यह चोरी है.

Advertisement
X
एटीएम मशीन की खराबी की जानकारी मिलते ही लगी लोगों की भीड़
एटीएम मशीन की खराबी की जानकारी मिलते ही लगी लोगों की भीड़

ATM मशीन में खराबी की वजह से एक शहर में हंगामा मच गया. दरअसल, यह मशीन लोगों को ‘फ्री कैश’ देने लगी थी. इसके बाद वहां लोगों की इतनी भीड़ लग गई कि हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

Advertisement

मामला स्कॉटलैंड के डुंडी का है. चार्ल्सटन ड्राइव पर मौजूद एक एटीएम मशीन खराब हो गई थी. लोकल न्यूजपेपर the Courier से बातचीत में एटीएम के पास मौजूद एक शख्स ने बताया कि कैश मशीन के पास लंबी लाइन लग गई थी.

शख्स ने कहा- जैसे यह खबर फैली कि जितने पैसे के लिए आप रिक्वेस्ट करोगे एटीएम मशीन उससे दोगुने पैसे दे रही है (मतलब आधे पैसे फ्री), तो वहां लोगों की भीड़ लग गई.

फ्री कैश फ्लो को रोकने के लिए एटीएम मैन्युफैक्चरर को कॉन्टैक्ट किया गया. उन लोगों ने आकर मशीन को बंद कर दिया और लोगों को फ्री के पैसे मिलने बंद हो गए.

शुरुआत में खराब मशीन को अपनी अच्छी किस्मत मानकर लोग वहां से पैसे लिए जा रहे थे. लेकिन जिन लोगों ने भी मशीन की खराबी का फायदा उठाकर एक्स्ट्रा पैसे लिए उन्हें वह रकम लौटानी होगी. अगर वे लोग पैसे नहीं लौटाते हैं तो स्कॉटिश कानूनों के तहत उन लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

1968 थेफ्ट एक्ट के मुताबिक- कोई भी इंसान किसी दूसरे की प्रोपर्टी को बेईमानी से हासिल करता है और उसे हमेशा के लिए अपने पास ही रखने की चाहत रखता हो तो वह चोरी करने का दोषी है.

स्कॉटलैंड पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा- 11 अक्टूबर 2022 को शाम करीब 4.20 बजे डुंडी के चार्ल्सटन ड्राइव पर खराब हुए एटीएम मशीन के बारे में हमलोगों को जानकारी मिली थी. इसके बाद वहां कई अधिकारी पहुंचे और वहां मौजूद लोगों की भीड़ को अधिकारियों ने हटाया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भीड़ को एटीएम मशीन के पास से हटाने के बाद अधिकारियों ने मशीन के मैन्युफैक्चरर को कॉन्टैक्ट किया. उन लोगों ने आकर एटीएम मशीन को बंद कर दिया.

Advertisement
Advertisement