आयरलैंड के लाउथ काउंटी में एक बिल्ली ने कबूतर के घोंसले में चार बिलौटों को जन्म दिया है. अभी भी बिल्ली अपने बच्चों के साथ उसी घोंसले में गुजर बसर कर रही है.
संयोग से ये घोंसला जिस बगीचे में था उसके मालिक-फियोना और हेनरी मैकग्वाले पालतू जानवरों का दुकान भी चलाते हैं. जब से उनके पड़ोसियों और दोस्तों को इस बात का पता चला है वो बिल्ली के इन बच्चों को गोद लेने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
फियोना ने कहा,'हमारे कई ग्राहकों ने इन बिलौटों को देखा है और अब वो इन्हें गोद लेना चाहते हैं. 'उन्होंने कहा, 'छह हफ्ते बाद जब ये बड़े हो जाएंगे हम इनके एडॉप्शन की सोचेंगे.'
फियोना ने बताया कि बिल्ली उसी इलाके में घूमा करती थी.वह गर्भवति थी लेकिन कई दिनों से गायब थी. उन्होंने कहा, 'कुछ दिन बाद बच्चे जब थोड़े बड़े हो जाएंगे, आखों से देखने लगेंगे, तब शायद उनकी मां हमारे घर के पिछवाड़े में ही उनके रहने की व्यवस्था करेगी.' उन्होंने कहा, 'हम इन बिलौटों की अच्छी तरह देखभाल करेंगे और इनके खाने का भी ख्याल रखा जाएगा. जब ये बड़े हो जाएंगे तब इनके लिए परमानेंट ठिकाने की सोचेंगे.'