सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं. परीक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 499 अंक हासिल किए हैं. हालांकि, कई छात्र इतने अच्छे नंबर स्कोर नहीं कर सके हैं. उनके लिए सोशल मीडिया पर सहानुभूति दिखाई दे रही है. कई लोगों ने कोट्स शेयर करते हुए लिखा है- 'मेरा रिजल्ट मेरा है, आपका बिल्कुल भी नहीं.' वहीं कुछ लोगों ने रिश्तेदारों को इस दिन खुद से दूर रखने की सलाह दी है.
एक शख्स ने ट्रेन के ऊपर चढ़े लोगों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज के दिन रिश्तेदार कुछ इसी तरह पहुंचते हैं.
Do not leave your house after 12..
creatures such as "Relatives, Neighbours, Family Friends, Friends k jealous parents " are going to be the most active people you ll ever see !!
😂😂😂😂#CBSE #CBSEResult2018 #cbse#allthebestpeople #Iwentthroughthisphaseyearsback#staySafe
😂
— Neha Dave (@Neha__dave) May 26, 2018
#CBSE students and his relatives today.😂😂😂 pic.twitter.com/esSEG7j38b
— Ꮪunil (@BadassAdian) May 26, 2018
It's that time when your mother's sister's husband's cousin's father's nephew's wife suddenly remembers that you exist. #CBSE #CBSEResult
— forever_akela (@forever_akela) May 26, 2018
He - My result is My result None of of your result.
Relatives - Hein kya bola ?
He - My results is your Result None of My result.#CBSEResult #CBSE
— PRITHVI (@Prithvi_raj17) May 26, 2018
Relatives on Result day😂 pic.twitter.com/TEX4ea4BFc
— नादान परिंदे🇮🇳 (@Gauri_doonite) May 25, 2018
परीक्षा में 72599 उम्मीदवारों ने 90 फीसदी या उससे अधिक और 12,737 विद्यार्थियों ने 95% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं. सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंदम का है, जहां 97.32 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. उसके बाद चेन्नई में 93.87 और दिल्ली में 89.00 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं टॉप-3 में 9 विद्यार्थी शामिल है. दिव्यांग बच्चों में टॉपर्स लिस्ट में तीन नाम शामिल हैं. जिसमें पहला स्थान विजय गणेश का है. उन्होंने 492 अंक हासिल किए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर पूजा कुमारी और तीसरे स्थान पर लवन्या झा है.
बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल 88.31 फीसदी छात्राएं और 78.99 फीसदी छात्र पास हुए हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि जो बच्चे फेल हुए हैं, वो दोबारा प्रयास करें. कम्पार्टमेंट परीक्षा में भाग लें.