scorecardresearch
 

VIDEO: खाना खा रहा था परिवार, अचानक बच्चे के ऊपर गिरा पंखा

खाना खाते हुए अचानक एक छोटा बच्चा शोर सुनता है और चारों ओर देखने लगता है. इसके कुछ ही सेकंड बाद ही, एक सीलिंग फैन (Ceiling fan) बच्चे और उसके बगल में बैठे दो लोगों की गोद में गिर पड़ता है.

Advertisement
X
परिवार के ऊपर गिरा पंखा (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)
परिवार के ऊपर गिरा पंखा (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे के ऊपर गिरा पंखा
  • बाल-बाल बचा पूरा परिवार
  • हादसे का वीडियो आया सामने

एकसाथ बैठकर खाना खा रहे एक परिवार के साथ उस वक्त हादसा होते-होते बचा, जब छत पर लगा पंखा अचानक से नीचे गिर गया. पंखा नीचे गिरते ही परिवार के लोग सकते में आ गए, उन्हें लगा मानो भूकंप आया हो. हालांकि, अगले पल ही जब उन्हें पता चला कि वो सेफ हैं, तो उन्होंने ऊपर वाले को धन्यवाद कहा. 
 
वायरल हॉग (ViralHog) द्वारा यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड किये वीडियो में दिखाया गया है कि 6 लोगों का एक परिवार फर्श पर चटाई पर बैठकर एक दूसरे से बात करते हुए रात का खाना खा रहा है. इस वीडियो को आप आगे देखकर हैरान हो जाएंगे. 

Advertisement

दरअसल, खाना खाते हुए अचानक एक छोटा बच्चा शोर सुनता है और चारों ओर देखने लगता है. इसके कुछ ही सेकंड बाद ही, एक सीलिंग फैन (Ceiling fan) बच्चे और उसके बगल में बैठे दो लोगों की गोद में गिर पड़ता है.

ये दृश्य देखकर मां अपनी जगह से उठ जाती है और छोटे बच्चे को गले से लगा लेती है. वहीं खाना खा रहे बाकी लोग कुछ सेकंड के लिए आवाक रह जाते हैं. दूसरे छोटे बच्चे भी डर जाते हैं. 

YouTube पर अपलोड वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि एक परिवार खाना खा रहा था, तभी पंखा उनके बीच में गिर गया. खुशकिस्मती से किसी को चोट नहीं आई. वीडियो 8 जुलाई, 2021 का है, जो वियतनाम का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी चौंक गए कि ये परिवार बिना किसी चोट के खतरे से बच गया. लोगों ने कहा कि यह एक चमत्कार है.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement