scorecardresearch
 

सुनसान रास्ते पर फंसी महिला की कार, सड़क पर लेटकर सेलेब्रिटी ने की मदद!

रास्ते पर खड़ी होकर महिला ने कई लोगों से मदद की अपील की, लेकिन किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया. लोग फर्राटा भरते हुए उसके सामने से निकलते गए. इस बीच एक लग्जरी कार उसके पास आकर रुकती है. उस कार जो शख्स निकलता है उसे देख महिला हैरान रह गई.

Advertisement
X
फोटो- Courtney Potts/TikTok
फोटो- Courtney Potts/TikTok
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी सेलेब्रिटी ने की महिला की मदद
  • महिला ने शेयर किया वीडियो
  • वीडियो 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका

अमेरिकी सिंगर और मशहूर सेलिब्रेटी (US Celebrity) ल्यूक ब्रायन (Luke Bryan) का एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर हो रहा है. इस वीडियो में वो एक सुनसान सड़क पर एक महिला की कार ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ल्यूक ब्रायन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, कर्टनी पॉट्स (Courtney Potts) नाम की महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि वो अपने माता-पिता के घर टेनेसी (Tennessee) जा रही थी. कर्टनी के साथ उसका एक छोटा बच्चा भी था. तभी एक सुनसान इलाके में उसकी कार का टायर फट गया. 

रास्ते पर खड़ी होकर महिला ने कई लोगों से मदद की अपील की, लेकिन किसी ने उसपर ध्यान नहीं दिया. लोग फर्राटा भरते हुए उसके सामने से निकलते गए. इस बीच एक लग्जरी कार उसके पास आकर रुकती है. उस कार जो शख्स निकलता है उसे देख कर्टनी हैरान रह गई. क्योंकि उसकी मदद के लिए अमेरिका का मशहूर सिंगर ल्यूक ब्रायन (Singer Luke Bryan) रुका था. 

सेलिब्रेटी ने यूं की मदद 

कर्टनी पॉट्स दंग रह गई कि 45 वर्षीय ल्यूक ब्रायन के अलावा किसी ने भी उसकी सहायता के लिए अपनी कार नहीं रोकी. इस घटना का वीडियो पॉट्स ने सोमवार को अपने टिकटॉक अकाउंट पर पोस्ट किया, जहां इसे तीन मिलियन से अधिक बार देखा गया. 

Advertisement

वीडियो में ल्यूक को सड़क पर लेटा हुआ देखा जा सकता है. वह महिला की कार का टायर बदल रहे थे. उन्होंने अपनी गाड़ी के जैक का उपयोग करके महिला की कार का टायर बदला. महिला ये सब हैरानी से देख रही थी. 

महिला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'जब छोटे शहर टेनेसी में मेरी गाड़ी का टायर फट गया तो मदद के लिए कौन रुका? ल्यूक ब्रायन. वो तारीफ के काबिल हैं. मेरा उनको तहेदिल से शुक्रिया. मेरी और मेरे बच्चों की मदद करने के लिए.'

Advertisement
Advertisement