scorecardresearch
 

लॉन्ग वीकेंड में लगा दी सिक लीव, कंपनी ने तुरंत पकड़ लिया बहाना, और फिर...

सोशल मीडिया पर लॉन्ग वीकेंड की चर्चा के बीच, डॉट मीडिया के CEO ने 16 अगस्त को कर्मचारियों को छुट्टी देकर दिल जीत लिया. CEO शुभम सिंघल ने कर्मचारियों की छोटी सी खुशियों का ख्याल रखा. उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement
X
(Reperesentative Image)-pexel.com
(Reperesentative Image)-pexel.com

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों लॉन्ग वीकेंड की चर्चा जोरों पर थी. स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन ने इस हफ्ते के वीकेंड को लंबा बना दिया, लेकिन 16 अगस्त, जिसे छुट्टियों की सूची में शामिल नहीं किया गया था,लॉन्ग वीकेंड बीच में पड़ रहा था. इस वजह से कई लोग उस दिन बीमारी का बहाना बनाने की योजना बना रहे थे. लेकिन एक कंपनी ने इन बहानों से बचने के लिए एक अनोखा कदम उठाया. उन्होंने सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया कि 16 अगस्त को बीमारी की छुट्टी अस्वीकार की जाएगी. फिर भी, कंपनी के इस फैसले की तारीफ हो रही है. जानते हैं क्यों?

Advertisement

असल में, CEO ने कर्मचारियों की खुशी का ख्याल रखते हुए 16 अगस्त को पूरे ऑफिस को छुट्टी देने का फैसला किया. इस कदम से कर्मचारियों ने CEO की खूब तारीफ बटोरी. CEO ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा की हमने तय किया है कि 16 अगस्त को ऑफिस बंद रहेगा और सभी कर्मचारियों को छुट्टी दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि 'डॉट मीडिया' में हम हमेशा अपने कर्मचारियों की प्राथमिकता पहले रखते हैं.

देखें पोस्ट

लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए डॉट कंपनी के CEO शुभम सिंघल ने लिखा-'वर्ल्ड सिक लीव डे' के मौके पर, हम डॉट मीडिया में सभी बीमारी की छुट्टी के अनुरोधों को अस्वीकार करने का निर्णय लेते हैं!

कमेंट्स की आई बाढ़

डॉट कंपनी के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा की यह एक शानदार पहल है, सभी की भलाई के लिए अच्छा है. जब कंपनियां कर्मचारियों का ख्याल रखती हैं, तो ऑफिस में काम करना और भी अच्छा लगता है.

Advertisement

एक अन्य यूजर इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कई बार जब कंपनी अपने कर्मचारियों की छोटी-छोटी खुशियों का ध्यान रखती है, तो एक बेहतरीन वर्क एनवायरनमेंट बनता है. इससे कर्मचारी कंपनी के प्रति ज्यादा लॉयल हो जाते हैं, और अंततः कंपनी को ही इसका फायदा मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement