ऑनलाइन चाय बेचनेवाली और चाय कैफे चलाने वाली कंपनी Chaayos लोगों के निशाने पर है. सोशल मीडिया पर लोग Chaayos के ट्विटर प्राइफल की फोटो को शेयर कर कंपनी को घेरते दिख रहे हैं. लोग स्विग्गी और जोमैटो को भी Chaayos के साथ काम ना करने की सलाह दे रहे हैं.
ट्विटर पर अनुष्का जैन नाम के एक यूजर ने Chaayos के ट्विटर प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया. Chaayos के ट्विटर हैंडल के लाइक सेक्शन में मुसलमानों के खिलाफ जुड़े कई पोस्ट दिखे. इन ट्वीट्स को Chaayos ने लाइक किया था.
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अनुष्का जैन ने लिखा- क्या यह Chaayos की ऑफिशियल पॉलिसी है या यह किसी सोशल मीडिया इंटर्न की पागलपंती है?
पोस्ट पर कई लोग Chaayos को निशाने पर लेते दिखे. डॉक्टर रोशन ने लिखा- बेहद शर्मनाक. कंपनी को कट्टर और नफरत से भरे लोग चला रहे हैं. इस विचारधारा से वैसे पॉलिटिशियन्स को मदद मिलेगी जो सेलेक्टिव नफरत फैलाना चाहते हैं. लेकिन इस विचारधारा से एक फूड आउटलेट पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा, जो सबको सर्व करना चाहता है. याद रखिएगा.
एक यूजर ने लिखा- स्विग्गी और जोमैटो को तुरंत Chaayos के साथ काम करना बंद कर देना चाहिए. दूसरे यूजर ने कंपनी पर निशाना साधते हुए लिखा- मुझे लगता था इनकी बस चाय ही जहर जैसी होती है.
Chaayos के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सचिन नाम के एक यूजर ने लिखा- हो सकता है कि यह किसी स्टाफ की गलती हो. उसने सोचा होगा कि वह अपने पर्सनल अकाउंट से लॉग इन है, लेकिन वह Chaayos के ट्विटर हैंडल को मैनेज कर रहा होगा. इस शख्स की वजह से Chaayos चर्चा में आ गई है. आपको ऐसे कट्टर लोगों की जरूरत नहीं है. इस मामले पर हम कंपनी का ऑफिशियल स्टैंड भी जानना चाहेंगे.
बता दें कि मामला बढ़ने के बाद Chaayos ने लाइक किए गए पोस्ट्स को अनलाइक कर दिया. अब Chaayos के ट्विटर हैंडल के लाइक सेक्शन में वह पोस्ट नहीं दिख रहे हैं. Chaayos के ट्विटर हैंडल का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.
मामले को लेकर कंपनी ने ट्वीट कर लिखा- हमारे अकाउंट से अनजाने में कुछ ऑफेंसिव ट्वीट लाइक हो गए थे. उन ट्वीट्स में व्यक्त किए विचारों पर हम असहमति जताते हैं. इसका जिन लोगों पर भी असर हुआ, हम उन सबसे माफी मांगते हैं.