पाकिस्तान में अाजकल एक 'चायवाला' चर्चा में है. सोशल मीडिया में इसकी धूम है. बात सिर्फ इतनी है कि इसकी आंखे नीली हैं. बस इसी वजह से पाकिस्तान की लड़कियां इसकी दीवानी हुई जा रही हैं.
इस चायवाले का असली नाम अरशद खान है. दरअसल फोटोग्राफर जियाह अली ने कु इसकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर डाल दी थीं जिसके बाद यह वायरल हो गईं. पाकिस्तान के एक टीवी चैनल का दावा है कि इसकी तस्वीर को एक दिन में 20 लाख से ज्यादा हिट मिले हैं. यह टि्वटर पर #chaiwala से ट्रेंड कर रहा है और लोग इसकी फोटो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
जहां पाकिस्तानी इसकी तुलना नरेंद्र मोदी को चायवाला बताकर कर रहे हैं तो वहीं वहां की लड़कियां ऐसा शौहर पाने की इच्छा जता रही हैं. पाकिस्तानी लड़कियों ने तो इसे हीरो साबित कर दिया है.
Kya Zayn Kya Fawad
— kirinutella💖 (@rijanaeem2) October 16, 2016
Mujhe To Esa He Chahiye Ammi Ka Damad 😍😍💖💖💖💓💓💓💘💝💝💝💘😘😘😘😘 #handsome #chaiwala #spotted
#دل_کی_بات: pic.twitter.com/RH2XyfRv8f
So hawwttt 🔥🔥😍😍#ChaiWala spotted in #Islamabad 😍 😍 💞💞beauty of #Islamabad 💥🎉🎊🎉😍 pic.twitter.com/MrAuiXubfS
— Tsundere Baka👊🏻😒 (@Sadaf_KaY) October 16, 2016
इसकी हर ओर इतनी चर्चा हो रही है कि पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी और टीवी चैनल्स ने भी इसे कवर करना शुरू कर दिया है.At least we can all agree on one thing:
— Sir Main Dad (@SirJohnRoe) October 17, 2016
Pakistan's #ChaiWala is way way way better than India's #CoffeeWala.
*No Comparison* pic.twitter.com/DXfJQBaqud
टि्वटर आजकल इसके ही ट्वीटस से भरा पड़ा है. सोशल मीडिया पर उसकी लोकप्रियता का असर भी अब दिखने लगा है. नीली आंख वाला इस चायवाले के साथ FITIN.PK नामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने मॉडल के तौर पर अनुबंध किया है.Finally, someone has found that striking #ChaiWala, whose real name is Arshad Khan, in #Islamabad. @jiahali pic.twitter.com/VjCqc8HdXy
— Islamabad (@Islaamabad) October 18, 2016
इनकी वेबसाइट पर अब अरशद खान की तस्वीरें भी डाल दी गई हैं.This is the POWER of social media. The famous #chaiwala is now a model. He has been hired by fitin.pk pic.twitter.com/yOSFF4RKhL
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) October 18, 2016