scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान का एक चायवाला इंटरनेट पर वायरल, बनना चाहता है हीरो

पाकिस्‍तान का एक चायवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हर ओर इसकी खूबसूरती की चर्चा है. पाकिस्‍तानी लड़कियां इसकी दीवानी हुई जा रही हैं. कौन है ये, आप भी जानिए...

Advertisement
X
चायवाला
चायवाला

Advertisement

पाकिस्‍तान में अाजकल एक 'चायवाला' चर्चा में है. सोशल मीडिया में इसकी धूम है. बात सिर्फ इतनी है कि इसकी आंखे नीली हैं. बस इसी वजह से पाकिस्‍तान की लड़कियां इसकी दीवानी हुई जा रही हैं.

इस चायवाले का असली नाम अरशद खान है. दरअसल फोटोग्राफर जियाह अली ने कु इसकी फोटो खींचकर इंस्‍टाग्राम पर डाल दी थीं जिसके बाद यह वायरल हो गईं. पाकिस्‍तान के एक टीवी चैनल का दावा है कि इसकी तस्‍वीर को एक दिन में 20 लाख से ज्‍यादा हिट मिले हैं. यह टि्वटर पर #chaiwala से ट्रेंड कर रहा है और लोग इसकी फोटो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

जहां पाकिस्‍तानी इसकी तुलना नरेंद्र मोदी को चायवाला बताकर कर रहे हैं तो वहीं वहां की लड़कियां ऐसा शौहर पाने की इच्‍छा जता रही हैं. पाकिस्‍तानी लड़कियों ने तो इसे हीरो साबित कर दिया है.

Advertisement


पाकिस्‍तानी इसकी तुलना बॉलीवुड हस्तियों से भी कर रहे हैं.
इसकी हर ओर इतनी चर्चा हो रही है कि पाकिस्‍तानी न्‍यूज एजेंसी और टीवी चैनल्‍स ने भी इसे कवर करना शुरू कर दिया है.
टि्वटर आजकल इसके ही ट्वीटस से भरा पड़ा है. सोशल मीडिया पर उसकी लो‍कप्रियता का असर भी अब दिखने लगा है. नीली आंख वाला इस चायवाले के साथ FITIN.PK नामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने मॉडल के तौर पर अनुबंध किया है.
इनकी वेबसाइट पर अब अरशद खान की तस्‍वीरें भी डाल दी गई हैं.

Advertisement
Advertisement