scorecardresearch
 

पिता चलाते हैं टैक्सी... कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी तनवीर, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस इस मैच में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं, और इसकी गर्मजोशी सोशल मीडिया पर भी दिख रही है.ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी X पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें ट्रेविस हेड से लेकर तनवीर सिंह संघा तक शामिल हैं.

Advertisement
X
कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी तनवीर, जो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहे( Photo Credit-tsangha17)
कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी तनवीर, जो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहे( Photo Credit-tsangha17)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस इस मैच में गहरी दिलचस्पी ले रहे हैं,और इसकी गर्मजोशी सोशल मीडिया पर भी दिख रही है.ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी X पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिनमें ट्रेविस हेड से लेकर तनवीर सिंह संघा तक शामिल हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर टीम में दो बदलावों की घोषणा की थी.उन्होंने कहा था कि हम दुबई की सूखी और टर्निंग पिच को देखते हुए टीम में बदलाव कर रहे हैं. कूपर कोनोली की जगह मैथ्यू शॉट और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को शामिल किया गया है. स्मिथ के ऐलान के बाद से ही X पर तनवीर संघा ट्रेंड करने लगे, और क्रिकेट फैंस उनके बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं. एक तरफ जहां दुबई की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है. क्रिकेट फैंस को लग रहा है तनवीर कंगारू टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं 

देखें कुछ पोस्ट

एक यूजर का कहना है कि दुबई में खासतौर पर रोशनी में शुरुआती ओवरों में गेंद मूव भी कर रही है. यहां तनवीर खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Advertisement

वहीं कुछ लोग सेमीफाइनल में तनवीर को खिलाने के फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं.

वहीं किसी का मानना है भारतीय बल्लेबाज स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं, इसलिए ज्यादा खतरा नहीं है.

किसी का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए एडम जैम्पा, तनवीर संघा और कूपर कोनोली की स्पिन के खिलाफ यह एक बड़ी परीक्षा होगी.

कौन हैं तनवीर.

23 साल के तनवीर लेग-स्पिनर हैं. तनवीर संघा का भारत से खास कनेक्शन है. तनवीर के पिता जोगा संघा जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. वे 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. 

जोगा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं. सिडनी में ही तनवीर का जन्म हुआ था. जोगा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेरे परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नहीं था. मैं कबड्डी और वॉलीबॉल खेलना पसंद करता था. जब तनवीर 10 साल का हुआ, तब मैंने उसे एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया. मैं हर दिन अपनी टैक्सी से तनवीर को क्लब छोड़ने जाया करता था.तनवीर संघा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी कंगारू टीम का हिस्सा रहे. अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 वनडे मैचों में 2 और 7 टी20 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

तनवीर ने अगस्त 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में अपना वनडे डेब्यू किया, और उसी साल सितंबर में पोटचेफस्ट्रूम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement