scorecardresearch
 

भारत-पाक मैच के बीच जब पाकिस्तानी फैन ने बदल ली जर्सी, खूब वायरल हो रहा ये Video

पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. शुरुआत में वह पाकिस्तान की जर्सी पहने दिखा, लेकिन जैसे ही टीम की हार तय होती नजर आई, उसने चुपके से भारत की जर्सी पहन ली.

Advertisement
X
पाकिस्तानी फैन का यू-टर्न! हार देख बदली टीम, पहन ली भारत की जर्सी
पाकिस्तानी फैन का यू-टर्न! हार देख बदली टीम, पहन ली भारत की जर्सी

लंबे इंतजार के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ, तो क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी. लेकिन यह मैच पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बेहद आसानी से 6 विकेट से हराकर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

Advertisement

इस जीत के साथ पाकिस्तानी फैंस का दिल टूट गया. स्टेडियम में मायूस चेहरे और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ साफ दिखा रही थी कि पाकिस्तान की यह हार उनके लिए किसी झटके से कम नहीं थी.

दुबई में रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में महज 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मायूस हुए पाकिस्तानी फैेंस

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले. जहां कुछ पाकिस्तानी फैंस की आंखों में नमी दिखी, तो कुछ चेहरे मायूसी में डूबे नजर आए.

इसी कड़ी पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. शुरुआत में वह पाकिस्तान की जर्सी पहने दिखा, लेकिन जैसे ही टीम की हार तय होती नजर आई, उसने चुपके से भारत की जर्सी पहन ली. इस नजारे को देख स्टेडियम में हंसी और तालियों की गूंज सुनाई देने लगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे मजेदार प्रतिक्रियाओं के साथ शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

देखें वीडियो


कोहली के शतक से मिली बड़ी जीत

भारत ने इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. विराट कोहली ने एक यादगार शतक जड़ा और अपनी टीम को शानदार अंदाज में जीत तक पहुंचाया. कोहली के अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं, जिससे पाकिस्तान की वापसी के सारे रास्ते बंद हो गए.

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया. कुलदीप यादव ने 3 अहम विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को 241 रनों तक सीमित कर दिया.

पाकिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म!

Champions Trophy 2025 में Team India से करारी हार के साथ ही पाकिस्तान के सिर पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान पहले ही अपने दो मुकाबले गंवा चुका है, जिससे उसकी सेमीफाइनल में एंट्री की उम्मीदें काफी कमजोर पड़ गई हैं.

हालांकि, अभी गणित के हिसाब से उसकी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं, लेकिन जिस तरह के हालात हैं, उसमें सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. अब उसे बाकी मुकाबलों में न सिर्फ बड़ी जीत हासिल करनी होगी, बल्कि दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement