सार्वजनिक जगहों और संपत्तियों पर पोस्टर-बैनर लगाने पर चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने 51 लोगों को कुल 3.6 करोड़ का जुर्माना लगाया है. कॉरपोरशन ने ऐसे मामले में पहली बार इतना कठोर कदम उठाया है.
खास बात यह है कि 3.6 करोड़ में से 2.88 करोड़ रुपये का जुर्माना स्टूडेंट्स लीडर्स पर लगाया गया है, जिनमें ज्यादातर कांग्रेस के युवा संगठन से जुड़े हैं. इनमें NSUI और यूथ कांग्रेस के नेता हैं. यूथ कांग्रेस के नेताओं पर 2 सितंबर को होर्डिंग-बैनर आदि लगाने पर 67 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की मंशा इस बात से साफ समझी जा सकती है कि उसने ऐसे ही मामले में दूसरे छात्र संगठनों के नेताओं पर कोई जुर्माना नहीं लगाया है. स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (अकाली दल) और बीजेपी से जुड़े संगठन ABVP को नोटिस नहीं भेजा गया है, जबकि इन संगठनों के नेताओं के पोस्टर आज तक लगे हुए हैं.