एंड्रयू साइमंड्स के जानदार अर्धशतक के बाद चमिंडा वास की अगुआई में धारदार गेंदबाजी की बदौलत डेक्कन चार्जर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को छह रन से हराकर घरेलू मैदान पर पहली बाद जीत का स्वाद चखा.
साइमंड्स (38 गेंद में 53 रन) के आक्रामक अर्धशतक की मदद से चार्जर्स ने सात विकेट पर 170 रन बनाये जिसके जवाब में किंग्स इलेवन की टीम इरफान पठान (60) की जुझारू पारी के बावजूद निर्धारित ओवरों आठ विकेट पर 164 रन ही बना सकी. पठान ने 29 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाये. साइमंड्स ने अपनी पारी में तीन चौके तथा तीन छक्के मारे. उन्होंने इसके अलावा 22 रन पर एक विकेट भी हासिल किया. चार्जर्स की ओर से वास सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 27 रन देकर दो विकेट चटकाये.
पंजाब की टीम की यह लगातार तीसरी हार है जबकि चार्जर्स की यह तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत है. आईपीएल 2008 और चैम्पियन्स लीग 2009 में अपने घरेलू मैदान पर सभी मैच गंवाने वाले चार्जर्स ने पहली बार अपनी मेजबानी में कोई मैच जीता है. पंजाब की टीम के खिलाफ भी उसकी यह पांच मैचों में पहली जीत है. किंग्स इलेवन की ओर से पठान और रवि बोपारा (38) ही चार्जर्स के गेंदबाजों का सामना कर पाये.
बोपारा ने वास के पहले ओवर की पहली दो गेंद पर चौके लगातार अच्छी शुरूआत की. दूसरे सलामी बल्लेबाज मानविंदर बिस्ला हालांकि वास के अगले ओवर में खाता खोले बिना रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. वास ने ओवर की अंतिम गेंद पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान कुमार संगकारा (00) को बोल्ड करके 11 रन के स्कोर पर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. {mospagebreak}
डेक्कन चार्जर्स की पारी
एंड्रयू साइमंड्स के आक्रामक अर्धशतक के बावजूद डेक्कन चार्जर्स मध्यक्रम के लड़खड़ाने के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को सात विकेट पर 170 रन ही बना सका.
साइमंड्स ने 38 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाये जो उनका आईपीएल का लगातार दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने हर्शल गिब्स (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन को कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (33) ने एक बार फिर तूफानी शुरूआत दिलाई. उन्होंने बिना वक्त बर्बाद करते हुए तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के दूसरे ओवर में दो गगनचुंबी छक्कों और दो चौकों सहित 24 रन बटोरे.
किंग्स इलेवन के कप्तान कुमार संगकारा ने अगले ओवर में शलभ श्रीवास्तव को गेंद सौंपी जिन पर गिलक्रिस्ट ने लगातार दो चौके जड़े लेकिन बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अगली गेंद पर डेक्कन के कप्तान को शार्ट मिडविकेट पर महेला जयवर्धने के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई.
गिलक्रिस्ट ने सिर्फ 12 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाये. दूसरे सलामी बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (10) भी अगले ओवर में रन लेते हुए गेंदबाजी छोर पर थ्रो हाथ में लगने पर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गये.