scorecardresearch
 

राखी सावंत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

टीवी कार्यक्रम ‘राखी का इंसाफ’ के दौरान एक एपिसोड में दिखाए गए एक मामले को लेकर राखी सावंत के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

रियलिटी शो ‘राखी का इंसाफ’ में हुए अपमान के चलते एक प्रतिभागी द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के मामले में पुलिस ने शो की होस्ट राखी सावंत समेत मामले के सात आरोपियों के खिलाफ बुधवार को आरोपपत्र दाखिल कर दिया.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ‘राखी का इंसाफ’ में अपने लिये अश्लील और आपत्तिजनक शब्दावली का इस्तेमाल कर अपमानित किये जाने से क्षुब्ध झांसी के लक्ष्मण अहिरवार द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने कार्यक्रम की प्रस्तोता राखी सावंत, शो के निर्माता इन्द्रजीत सिंह, निर्देशक कुलदीप सिंह समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है.

आरोपियों के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र में भारतीय दंड विधान की धारा 294 (छेड़छाड़), 501 (छवि धूमिल करना), 504 (गाली-गलौज) लगाई गई हैं. गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर में प्रसारित हुए ‘राखी का इंसाफ’ शो में राखी सावंत के बर्ताव से क्षुब्ध होकर लक्ष्मण द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में झांसी के प्रेमनगर थाने में राखी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले की जांच के लिये पुलिस का एक दल मुम्बई भी गया था.

Advertisement
Advertisement