scorecardresearch
 

मुंह में 5 साल से ही थी ये दिक्कत, Chat GPT ने कुछ सेकेंड्स में सॉल्व कर दी, यूजर का दावा

सोशल मीडिया एक शख्स ने दावा किया है कि Chat GPT ने कुछ ही सेकेंड्स में उसके जबड़े की एक प्रॉब्लम को सॉल्व कर दिया. जिसकी वजह से वह पिछले 5 वर्षों से परेशान था.

Advertisement
X
चैट जीपीटी की मदद से ठीक हुआ जबड़े का दर्द (फोटो - Pexels, सांकेतिक तस्वीर)
चैट जीपीटी की मदद से ठीक हुआ जबड़े का दर्द (फोटो - Pexels, सांकेतिक तस्वीर)

चैट जीपीटी की मदद से एक शख्स के मुंह में जबड़ा खुलने की दिक्कत खत्म हो गई. सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर शख्स ने दावा किया है कि 5 वर्षों तक जबड़े में क्लिक (टीएमजे या टेम्पोरोमैंडिबुलर जोड़) की समस्या थी. इसे चैटजीपीटी ने 60 सेकंड में ठीक कर दिया.

Advertisement

रेडिट पर एक शख्स ने अपनी आपबीती पोस्ट की. इसका शीर्षक था - '5 साल से जबड़े में थी क्लिकिंग की समस्या, 60 सेकेंड्स में चैट जीपीटी ने इसे ठीक किया'. पोस्ट में यूजर ने बताया कि उसके जबड़े के बाएं हिस्से में क्लिक की समस्या थी. उसने इसका विवरण दिया है और बयाता कि ये पिछली मुक्केबाजी की चोट की वजह से हुआ है. 

60 सेकेंड में ठीक हो गया जबड़े से आवाज आना 
यूजर ने दावा किया है कि ओपनएआई के चैटजीपीटी ने 60 सेकंड के भीतर जबड़े की समस्या को हल करने में मदद की, जो उन्हें पांच साल से अधिक समय से परेशान कर रहा था.  ईएनटी विशेषज्ञ से परामर्श, दो एमआरआई (जिनमें से एक कंट्रास्ट डाई के साथ थी) और मैक्सिलोफेशियल विशेषज्ञ के पास रेफर करने के बावजूद, समस्या तब तक हल नहीं हुई जब तक कि एआई के साथ एक साधारण बातचीत ने सब कुछ बदल नहीं दिया.

Advertisement

एआई ने दिया एक साधारण सा सुझाव
यूजर ने बताया कि मैंने जीपीटी को बताया कि मेरे जबड़े में पिछले 5 सालों से बाईं ओर क्लिक की आवाज़ आ रही है, शायद बॉक्सिंग की चोट की वजह से, और जब भी मैं अपना मुंह खोलता हूं तो यह पॉप या शिफ्ट हो जाती है. मैं कभी-कभी अपनी उंगलियों को जबड़े के किनारे दबाकर इसे रोक लेता था, लेकिन यह हमेशा वापस आ जाती थी. मुझे लगा कि यह स्थायी परेशानी बन गई है. 

एआई के निर्देश अनुसार मुंह खोलने से ठीक हो गई समस्या
चैटजीपीटी ने उन्हें एक सुझाव देते हुए कहा कि मेरे जबड़े में डिस्क शायद थोड़ा विस्थापित हो गई थी, लेकिन अभी भी चलने योग्य थी, और मेरे मुंह को धीरे-धीरे खोलने का एक विशिष्ट तरीका सुझाया. इसके तहत मुझे मेरी जीभ मेरे मुंह की छत पर रखकर और मुंह के समरूपता का ध्यान रखते हुए खोलने को कहा. 

यूजर ने ठीक वैसा ही किया. इसके बाद उसे कोई क्लिक की आवाज नहीं आई. मैंने अपना जबड़ा बार-बार खोला और बंद किया और यह बिल्कुल सही तरीके से काम कर रहा था. आज भी कोई क्लिक नहीं हुआ.

अपने अनुभव को अदभुत बताते हुए यूजर ने निष्कर्ष निकाला कि पांच साल तक इसके साथ रहने के बाद, इस AI ने मुझे एक मिनट में ठीक कर दिया. अगर किसी और को बिना दर्द के क्लिक करने की सुविधा मिलती है, तो हो सकता है कि आप इस समस्या से उस तरह न जूझें जैसा मैंने सोचा था.

Advertisement

अन्य यूजरों ने भी बताया कारगर है AI की सलाह
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स जो इसी समस्या से पीड़ित थे, उनलोगों ने कहा कि चैटजीपीटी द्वारा प्रदान किया गया समाधान उनके लिए भी काम करता है. एक यूजर ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं सुबह उठूंगा और एक रेडिट पोस्ट से कुछ सेकंड में मेरी दशक पुरानी समस्या ठीक हो जाएगी.एक अन्य यूजर ने कहा कि यह मेरे लिए भी काम कर गया. मुझे लगा कि यह मेरे लिए हमेशा के लिए है.

Live TV

Advertisement
Advertisement