scorecardresearch
 

नई गर्लफ्रेंड संग घूम रहा था शख्स, तभी पहुंच गई पुरानी प्रेमिका, फिर...

लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के सपने संजोने लगी. फैमिली प्लानिंग की बात होने लगी. लेकिन एक दिन बॉयफ्रेंड के बारे में ऐसी सच्चाई निकलकर सामने आई कि लड़की के होश उड़ गए. खुद लड़की ने अपनी कहानी शेयर की है. 

Advertisement
X
लड़की ने बताई बॉयफ्रेंड की सच्चाई (Pic- Madeleine Jaye)
लड़की ने बताई बॉयफ्रेंड की सच्चाई (Pic- Madeleine Jaye)

डेटिंग एप के जरिए 22 साल की एक लड़की की मुलाकात अपने 'सपनों के राजकुमार' से हुई. वह उसके साथ शादी के सपने संजोने लगी. फैमिली प्लानिंग की बात होने लगी. लेकिन एक दिन लड़के के बारे में ऐसी सच्चाई निकलकर सामने आई कि लड़की के होश उड़ गए. खुद लड़की ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

Advertisement

डेली मेल की मुताबिक, लड़की ब्रिटेन के शेफील्ड की रहने वाली है. उसका नाम मेडेलीन जे है. कुछ समय पहले डेटिंग एप टिंडर पर उसकी मुलाकात जैसेन नाम के लड़के से हुई. बातचीत के बाद दोनों ने मिलने का प्लान किया. चंद मुलाकातों के बाद वे एक दूसरे को पसंद करने लगे. रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने रोमांटिक हॉलिडे पर स्पेन जाने का फैसला किया. 
 
लेकिन इसी हॉलिडे पर मेडेलीन के बॉयफ्रेंड जैसेन की पोल खुल गई. खुलासा हुआ कि जैसेन की पहले से एक प्रेमिका है और वह प्रेग्नेंट है. इस खुलासे ने मेडेलीन को मायूस कर दिया. 

Madeleine Jaye

रोमांटिक हॉलिडे पर ऐसे खुली बॉयफ्रेंड की पोल 

दरअसल, 3 महीने के रिलेशनशिप के बाद मेडेलीन जैसेन संग वेकेशन के लिए स्पेन पहुंची थीं. जैसे ही वे एयरपोर्ट पर उतरे, एक प्रेग्नेंट महिला ने उन्हें रोक लिया. उसने बताया कि वो जैसेन की प्रेमिका है और उसके बच्चे की मां बनने वाली है. ये सुनकर मेडेलीन हैरान रह गईं. 

Advertisement

उस महिला ने यह भी दावा कि जैसेन नाम बदलकर 4 अलग-अलग लड़कियों को डेट कर चुका है. वह एक धोखेबाज है. उसके दो बच्चे भी हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर गहमागहमी का माहौल हो गया. 

वहीं, जैसेन की सच्चाई जानने के बाद मेडेलीन ने डेटिंग एप से तौबा कर लिया. उन्होंने कहा कि जिसे 'सपनों का राजकुमार' समझ रही थी, वह शख्स धोखेबाज निकला. मेडेलीन कहती हैं- टिंडर पर मेरा पहला एक्सपीरियंस था. मुझे लगता है कि अब किसी भी आदमी पर भरोसा नहीं कर पाऊंगी. जैसेन ने मेरे जज़्बातों से खेला है. मेरा फायदा उठाया और प्यार के नाम पर धोखा दिया. 

गर्लफ्रेंड के सामने मौत के मुंह में समा गया युवक!

Advertisement
Advertisement