scorecardresearch
 

बार-बार मोबाइल फोन चेक करना है बीमारी

शोधकर्ताओं के मुताबिक बार-बार मोबाइल में झांकना एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है. यही वजह है कि हम बार-बार ऐसा करते हैं. समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक बार-बार देखने की दृष्टि से यह घड़ी की जगह ले चुका है. लोग बार-बार इसमें नए संदेश की पड़ताल करते हैं या फेसबुक पर एक नजर डालने के लिए इसे देखते हैं.

Advertisement
X

शोधकर्ताओं के मुताबिक बार-बार मोबाइल में झांकना एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है. यही वजह है कि हम बार-बार ऐसा करते हैं. समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक बार-बार देखने की दृष्टि से यह घड़ी की जगह ले चुका है. लोग बार-बार इसमें नए संदेश की पड़ताल करते हैं या फेसबुक पर एक नजर डालने के लिए इसे देखते हैं.

Advertisement

मिशिगन विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के एक दल ने अपने अध्ययन में पाया कि अगर आप किसी के साथ हैं और आपका साथी बार-बार अपना मोबाइल देख रहा है, तो आप भी सामान्य से दोगुनी आवृति के साथ अपने मोबाइल देखेंगे.

साथ ही यही आवृति महिलाओं में पुरुषों की ज्‍यादा और ज्‍यादा होती है.

शोधार्थियों ने भोजन कक्ष और कॉफी की दुकान में बैठे विद्यार्थियों पर नजर रखकर यह अध्ययन किया और पाया कि युगल आम तौर पर 20 मिनट तक मेज पर बैठे और इस दौरान हर 10 सेकंड में उन्होंने अपने मोबाइल में झांका.

एक शोधार्थी डेनिएल क्रूगर ने कहा, 'हमने यह सबसे रोचक जानकारी हासिल की कि लोग कितनी दफा अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं.'

उन्होंने कहा कि जिसे भी उन्होंने देखा, उसने कम से कम एक बार अपना मोबाइल जरूर देखा. उनके मुताबिक जब आप किसी को अपने संदेश की पड़ताल करते हैं, तो आपकी भी ऐसा करने की इच्छा हो जाती है.

Advertisement
Advertisement