scorecardresearch
 

पिज्जा चखते ही गई महिला शेफ की जान, रेस्टोरेंट के CCTV में दिखी मौत की ये वजह

रेस्टोरेंट में पिज्जा का टुकड़ा मुंह में लेते ही एक महिला शेफ की जान चली गई. पहले तो रेस्टोरेंट कर्मियों को कुछ पता ही नहीं चल पाया. जब तक महिला को अस्पताल ले जाया जाता उसकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement
X
पिज्जा चखते ही गई महिला शेफ की जान (फोटो - Meta AI)
पिज्जा चखते ही गई महिला शेफ की जान (फोटो - Meta AI)

पोलेंड की शेफ पॉलिना वानाट जिस रेस्तरां में काम करती थीं, वहां पिज्जा का टुकड़ा मुंह में लेते ही उसकी मौत हो गई. शेफ पॉलिना वानाट को लोगों ने अचानक रेस्टोरेंट में उल्टी करते हुए देखा. वह बाथरूम के तरफ भागी लेकिन डाइनिंग एरिया में वापस आते समय बेहोश हो गई.

Advertisement

उसके साथी स्टाफ सदस्यों ने आपातकालीन सेवाओं को फोन किया और समय के साथ दौड़ते हुए सीपीआर के साथ उसे होश में लाने की कोशिश की. पैरामेडिक्स की त्वरित पहल के बावजूद 31 वर्षीय शेफ के जिंदगी को बचाने का प्रयास असफल रहा. पोलैंड के क्राको से कुछ ही दूर, ओस्विसिम के एक नजदीकी अस्पताल में ले जाए जाने के बाद, डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इस तरह वह कभी वापस नहीं आ पाई.

काफी प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका
डेली स्टार यूके की रिपोर्ट के अनुसार जब रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पाया गया कि शेफ पॉलिना वानाट को पिज्जा चखने के बाद अचानक उल्टी आने लगी थी. दरअसल, पिज्जा का एक टुकड़ा मुंह में लेने के बाद खाते समय गले में अटक गया था. इसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई. अपने सहकर्मियों के भरसक प्रयासों के बावजूद - उनकी दुखद मृत्यु हो गई.

Advertisement

अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई पॉलिना
दो बच्चों की मां की अपने कार्यस्थल पर पिज्जा का टुकड़ा गलती से गले में फंसने से दुखद मौत की खबर रेस्टोरेंट के उसके सहकर्मी और अन्य नाते-रिश्तेदार स्तब्ध हैं. पॉलिना के परिवार वालों का कहना है कि वह बहुत जल्दी चली गई, उसने अपने पीछे अपने छोटे बच्चों को छोड़ गई है. एक पांच साल की बेटी और एक सात साल का बेटा - जिसे वह अकेले पाल रही थी.

छह महीने पहले ही पिज्जोरिया में शुरू किया था काम
पॉलिना की भाभी सिल्विया ने बताया कि वह कभी-कभी अपने बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए एक साथ तीन नौकरियां करती थी. बेटे को पुनर्वास की जरूरत है. उसे सुनने में दिक्कत है और मांसपेशियों में तनाव रहता है. पिज़्ज़ेरिया में नौकरी करते हुए उसे छह महीने ही हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement