मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की दमदार कप्तानी पारी और शिखर धवन के तूफानी अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियन्स गुरुवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग तालिका में चोटी पर पहुंच गया.
तेंदुलकर ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाते हुए 52 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाने के अलावा धवन (56) के साथ पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़कर टीम को 18.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 184 रन के स्कोर तक पहुंचाकर जीत दिला दी.
सुपरकिंग्स की टीम को सुरैश रैना (नाबाद 83) और एस बद्रीनाथ (नाबाद 55) के अर्धशतकों के बावजूद लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों के बीच 91 गेंद में धुआंधार नाबाद 142 रन की मदद से टीम ने दो विकेट पर 180 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया जिसे तेंदुलकर और धवन ने बौना साबित कर दिया. मुंबई इंडियन्स की यह पांच मैचों में चौथी जीत है जबकि सुपरकिंग्स की यह छह मैचों में यह चौथी हार है. तेंदुलकर और धवन ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़कर टीम को मजबूत आधार दिया.
तेंदुलकर ने एल्बी मोर्कल की गेंद पर खूबसूरत चौके साथ अपना खाता खोला लेकिन धवन तो मानो सुपरकिंग्स के गेंदबाजों का कत्लेआम करने के इरादे से आये थे. धवन ने जोगिंदर शर्मा पर तीन चौके के साथ अपने तेवर दिखाये जबकि लक्ष्मपति बालाजी की लगातार गेंदों को उन्होंने छह रन के लिए भेजा. उन्होंने स्पिनर शादाब जकाती का स्वागत चार रन के साथ किया जबकि तेंदुलकर ने भी उन पर चौका मारा. {mospagebreak}
चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी
चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा है. सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुसान पर 180 रन बनाए. सुरेश रैना ने शानदार 83 रनों की पारी खेली जबकि सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने भी रैना का भरपूर साथ दिया और 55 रनों की पारी खेली. दोनों ही अंत तक आउट नहीं हुए. एक समय केवल 38 रन पर चेन्नई के दो विकेट गिर चुके थे.
रैना और बद्रीनाथ ने यहीं से मजबूत साझेदारी करके पारी को संभाला. रैना ने ड्वेन ब्रावो की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ शुरूआत की. उन्होंने ब्रावो को विशेष रूप से निशाना बनाया और उन पर तीन चौके और दो छक्के मारे.
रैना ने लसिथ मलिंगा की गेंद पर एक रन के साथ 32 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से आईपीएल में अपना छठा अर्धशतक पूरा किया. बद्रीनाथ ने रैना को स्ट्राइक देने की भूमिका निभाई लेकिन बीच बीच में कुछ आकषर्क शाट भी खेले. दोनों ने इस बीच 11.5 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया.
रैना ने मलिंगा पर भी मिडविकेट के उपर से छह रन बटोरे जबकि बद्रीनाथ ने उनकी गेंद को पुल करके चार रन के लिए भेजा. बद्रीनाथ ने 19वें ओवर में जहीर पर लांग आन पर चौके के साथ 41 गेंद में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने अंतिम पांच ओवरों में 54 रन जोड़े.
मैकलारेन और हरभजन के अलावा जहीर, ब्रावो और मलिंगा काफी महंगे साबित हुए. तीनों ने अपने कोटे के चार ओवरों में क्रमश: 45, 42 और 41 रन खर्च किये. मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हुई है.
आईपीएल-3 में मुंबई ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उसे जीत हासिल हुई है. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभी तक पांच मैच खेले हैं जिसमें उसे दो ही मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि अन्य तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.