तूफान में एक लड़के के ट्रक के पलटी मारने का वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद शेवरले कंपनी ने उस लड़के को एक नया कार देने का फैसला किया. ये लड़का अमेरिका के टेक्सास का रहनेवाला है. जहां हाल ही में बवंडर (Tornado) ने भारी तबाही मचाई थी.
बवंडर की चपेट में आए 16 वर्षीय रिले लियोन का ट्रक 360 डिग्री पलट गया था. और फिर पलटकर सीधा हो जाता है. हालांकि इस घटना के बाद लियोन वीडियो में ट्रक को चलाते दिखता है. लेकिन उसके ट्रक को बवंडर ने भारी नुकसान पहुंचाया था.
डलास न्यूज स्टेशन KXAS से बातचीत में लियोन ने कहा- गाड़ी अभी भी स्टार्ट हो जाती है, लेकिन वो ठीक से नहीं चलती है. जिसके बाद एक फेसबुक पोस्ट में शेवरले कंपनी ने बयान जारी किया.
ब्रूस लोरी शेवरले कार डीलरशिप के फेसबुक पेज के जरिए जानकारी दी गई है कि कंपनी लियोन को एक रेड 2022 Silverado 1500 LT All Star Edition कार गिफ्ट देने जा रही है. अमेरिका में जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है. पोस्ट में लिखा गया- हमलोग शुक्रगुजार हैं कि लियोन सेफ है. ऐसे डरावने सिचुएशन में भी उसने जबरदस्त ड्राइविंग की.
शेवरले कंपनी की तरफ से वो ट्रक लियोन को मिल गया है. इसके अलावा उसे लगभग 11 लाख 45 हजार रुपए का चेक दिया गया है. जिससे बवंडर में हुए नुकसान की भरपाई हो सके. इसके अलावा डीलरशिप ने ऐलान किया है कि बवंडर में हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिकन रेड क्रॉस डिजास्टर रिलीफ फंड को लगभग 38 लाख रुपए देगा.
रिपोर्ट के मुताबिक लियोन तब Whataburger में एक जॉब के इंटरव्यू के लिए गया था. लौटते समय वो बवंडर की चपेट में आ गया था. KXAS से बातचीत में लियोन ने कहा- मुझे मेरे एक दोस्त ने फोन किया था. और बताया कि मेरी नौकरी पक्की हो गई है. सबकुछ सही चल रहा था.
लियोन ने आगे कहा- पता नहीं कहां से बवंडर आ गया. सबकुछ बहुत जल्दी में हो गया. मैं समझ नहीं पाया कि मुझे क्या करना चाहिए? वीडियो देखकर लगता है कि मैं ड्राइव कर के तूफान से बाहर निकला. लेकिन ये हकीकत नहीं है. मेरी कार रोड के बीचों बीच लैंड हुई और मैं ड्राइव कर के बस सड़क के किनारे जा रहा था.
CNN के मुताबिक सोमवार को टेक्सास में एक के बाद एक 25 बवंडर आए जिसकी वजह से 1000 घर तबाह हो गए.