बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देश के कई हिस्सों में छठ पूजा काफी धूमधाम से मनाई जाती है. इस अवसर पूजा से जुड़े कई लोक गीत प्रचलित हैं, जिसे सुनकर ही लोगों को अहसास हो जाता है कि छठ अब नजदीक है या भी शुरू हो चुका है.
खासकर घर से दूर रहने वाले वैसे लोग जिनके यहां छठ पूजा होती है, छठ गीतों को सुनकर इमोशनल हो जाते हैं. आज 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ छठ शुरू हो गया है. 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य के साथ यह पर्व खत्म हो जाएगा. अभी पूरे उत्तर भारत में कहीं भी आप छठ पूजा के गीतों के धुन सुन सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर वायरल है छठ गीत
ऐसे में इस त्योहार को लेकर कुछ लड़कों के एक ग्रुप ने बनारस स्थित गंगा घाट पर बैठकर गिटार के साथ छठ गीत - 'जोड़े-जोड़े फलवा' गाकर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. @aniketmusic__ नाम के हैंडल से इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया गया है. इस पर लिखा छठ गीत सुनने की खुशी.
बनारस के गंगा घाट पर गीत गा रहे हैं लड़के-लड़कियां
छठ पूजा के अवसर पर लड़कों के इस ग्रुप की ओर से बनारस घाट पर छठ गीत की इतनी सुंदर प्रस्तुति ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लड़के बांसुरी और गिटार की धुन पर इस गीत को इस तरह से गा रहे हैं कि कोई भी इसे सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाए. इस गीत की हर तरफ काफी वाहवाही हो रही है.
वीडियो की हो रही काफी तारीफ
इसके बाद कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में गाने के महत्व को शेयर किया. एक यूज़र ने लिखा -यह सिर्फ गाना नहीं बल्कि भावनाएं हैं. दूसरे यूजर ने लिखा है कि मैं महाराष्ट्र का हूं, लेकिन पता नहीं क्यों छठी मैया से और छठ पूजा से एक अलग ही लगाव महसूस होता है. वहीं तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि यह बहुत ही सुंदर है. इस वीडियो को दस मिलियन से ज्यादा बार देखा गया.