scorecardresearch
 

जगदलपुर रेलवे स्टेशन: 1 साल में बिके महज 27 प्लेटफॉर्म टिकट

जब भी कभी आप रेलवे स्टेशन किसी को लेने या छोड़ने जाते हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट जरूर लेते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी स्टेशन है, जहां एक साल में सिर्फ 27 प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री हुई है. ये स्टेशन है छत्तीसगढ़ का जगदलपुर रेलवे स्टेशन.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जब भी कभी आप रेलवे स्टेशन किसी को लेने या छोड़ने जाते हैं तो प्लेटफॉर्म टिकट जरूर लेते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी स्टेशन है, जहां एक साल में सिर्फ 27 प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री हुई है. ये स्टेशन है छत्तीसगढ़ का जगदलपुर रेलवे स्टेशन.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के संभागीय मुख्यालय जगदलपुर से लंबी दूरी की तीन एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं- समलेश्वरी, हीराखंड, जगदलपुर एक्सप्रेस और वन-टू वी पैसेंजर ट्रेन, लेकिन यहां के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री नहीं के बराबर है. पिछले महीने 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तवर्ष 2014-15 के ब्यौरे के मुताबिक, जगदलपुर स्टेशन पर सिर्फ 27 प्लेटफॉर्म टिकटों की ही बिक्री हुई है.

अधिकारी बताते हैं कि यहां हर माह औसतन दो प्लेटफार्म टिकटें ही बिकती हैं. ऐसा नहीं है कि लोग यात्रियों को छोड़ने स्टेशन नहीं आते. रोज दो सौ से तीन सौ यात्री जगदलपुर स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़ते और उतरते हैं और यात्रियों को ट्रेन में विदा या रिसीव करने रोजाना 25-50 लोग स्टेशन पहुंचते हैं, पर इनमें से कोई भी प्लेटफॉर्म टिकट नहीं खरीदता . दरअसल, प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की किसी को जरूरत ही महसूस नहीं होती.

Advertisement

25-30 प्लेटफॉर्म टिकटें ही बिक पाती हैं
जगदलपुर के स्टेशन अधीक्षक जॉन कुजूर कहते हैं कि साल में 25-30 प्लेटफार्म टिकटें ही बिक पाती हैं. लोग स्टेशन में सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की बात करते हैं, पर जब प्लेटफॉर्म टिकटों की खरीदी आदि मुद्दों पर रेलवे का सहयोग की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं. लोगों को आदत बदलनी होगी और रेलवे के प्रति सहयोगात्मक रवैया भी दिखाना होगा.

बताया गया कि बाहर से आने वाला व्यक्ति, जिसे जगदलपुर स्टेशन के बारे में जानकारी नहीं होती है और वह किसी काम से ट्रेन छूटने के समय स्टेशन पहुंच जाता है तो सिर्फ वही लोग कभी-कभार प्लेटफॉर्म टिकट खरीद लेते हैं. एक रेल अधिकारी ने बताया कि टिकटों की चेकिंग की व्यवस्था नहीं है. हो भी कैसे, जब प्लेटफॉर्म से स्टेशन के बाहर निकलने के लिए एक दर्जन से ज्यादा रास्ते हों. खुला स्थान होने के कारण बिना टिकट यात्री आसानी से बाहर निकल जाते हैं.

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement