छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक व्यक्ति तीन मंजिला बिल्डिंग की छत से कूद गया. इस दौरान वह हाईवोल्टेज बिजली के तार से भी टकराया. इस वजह से चिंगारी भी निकली और धड़ाम से नीचे एक दुकान की छत पर गिर गया.
कुछ देर तक वह उसी तरह छत पर पड़ा रहा. लोगों को लगा कि उसकी जान चली गई है. फिर वह अचानक से उठ खड़ा हुआ और अपने हाथ में ईंट लेकर लोगों पर फेंकने लगा. ये देखकर लोग चिल्लाने लगे. इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी.
वायरल हो रहा वीडियो
इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत की छत पर एक आदमी एक लंबी छड़ी पकड़े हुए है और फिर कूद जाता है. हालांकि, जमीन पर गिरने की बजाय, वह हाई-टेंशन तारों से टकरा जाता है. इसके बाद नीचे भीड़ में चीख-पुकार मच जाती है.
नीचे गिरकर भी उठ खड़ा हुआ शख्स
बिजली का झटका लगने के बाद वह पहली मंजिल की बालकनी पर गिरता है. शुरू में ऐसा लगा कि वह मर चुका है, लेकिन अचानक वह खड़ा हो जाता है और पुलिस टीम पर ईंटें फेंकना शुरू कर देता है.
बच्चे के इलाज के लिए आया था दुर्ग
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार , उस व्यक्ति की पहचान ओडिशा के कालाहांडी निवासी तेजराज नायक के रूप में हुई है, जो अपने बच्चे के इलाज के लिए हैदराबाद से दुर्ग आया था. उसके इस हरकत के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.
वह अचानक से अस्पताल से निकलकर एक इमारत पर चढ़ गया था और वाहनों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा, जिससे नीचे लगे वाहनों को नुकसान पहुंचा. पुलिस ने उसे रोका, लेकिन वह भाग निकला. अफरा-तफरी के बाद पुलिस ने आखिरकार उसे काबू में कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई.