अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने सोमवार को मुंबई पुलिस पर सनसीनखेज आरोप लगाए हैं. माफिया सरगना ने 'आज तक' से कहा कि उसे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है. यही नहीं, छोटा राजन ने कहा कि पुलिस के कुछ लोग डी कंपनी के चीफ दाऊद इब्राहिम से मिले हुए हैं. उसने कहा है कि मुंबई में उसकी जान को खतरा है.
छोटा राजन ने कहा, 'मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है. मुंबई पुलिस ने मुझ पर बहुत अत्याचार किया है. दिल्ली की सरकार वो नजरिया से देखते हुए तय करे. मुंबई में कुछ लोग दाऊद के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. कुछ पुलिस भी.'
Some cops from Mumbai police are working with Dawood, says Chhota Rajan pic.twitter.com/XtyZAyPbgL
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
'मैं दाऊद से नहीं डरता'
भारत लाने की तैयारी
बाली में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मंगलवार या बुधवार को भारत लाया जा सकता है. इंडोनेशिया में इसकी प्रकिया चल रही है. खबरों के मुताबिक, सबसे पहले उसे दिल्ली लाया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली पुलिस सबसे पहले पूछताछ कर सकती है. दिल्ली में छोटा राजन पर कुल 7 मामले दर्ज हैं.
अब तक की जानकारी के मुताबिक, छोटा राजन को मुंबई पुलिस मुख्यालय की यूनिट-1 के लॉकअप में रखा जाएगा और सुरक्षा के मद्देनजर खास अधिकारियों को ही उससे मिलने और पूछताछ करने की इजाजत होगी.
छोटा राजन को पुलिस और खूफिया ब्यूरो दाऊद इब्राहिम तक पकड़ बनाने में अहम कड़ी मान रही है. छोटा राजन हाल ही यह भी कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छिपा है, वहीं खबर है कि इस खुलासे के बाद पाकिस्तान ने दाऊद की सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जाता है कि दाऊद के घर पाकिस्तानी सेना के स्पेशल कमांडो तैनात किए गए हैं.