scorecardresearch
 

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का सनसनीखेज आरोप- दाऊद से मिले हैं मुंबई पुलिस के कुछ लोग

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने सोमवार को मुंबई पुलिस पर सनसीनखेज आरोप लगाए हैं. माफिया सरगना ने 'आज तक' से कहा कि उसे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है. यही नहीं, छोटा राजन ने कहा कि पुलिस के कुछ लोग डी कंपनी के चीफ दाऊद इब्राहिम से मिले हुए हैं. उसने कहा है कि मुंबई में उसकी जान को खतरा है.

Advertisement
X
बाली में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन
बाली में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने सोमवार को मुंबई पुलिस पर सनसीनखेज आरोप लगाए हैं. माफिया सरगना ने 'आज तक' से कहा कि उसे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है. यही नहीं, छोटा राजन ने कहा कि पुलिस के कुछ लोग डी कंपनी के चीफ दाऊद इब्राहिम से मिले हुए हैं. उसने कहा है कि मुंबई में उसकी जान को खतरा है.

Advertisement

छोटा राजन ने कहा, 'मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है. मुंबई पुलिस ने मुझ पर बहुत अत्याचार किया है. दिल्ली की सरकार वो नजरिया से देखते हुए तय करे. मुंबई में कुछ लोग दाऊद के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. कुछ पुलिस भी.'

'मैं दाऊद से नहीं डरता'
छोटा राजन ने यह भी कहा कि उसे दाऊद से डर नहीं लगता. उसने कहा, 'मैं हमेशा दाऊद के खि‍लाफ लड़ता रहूंगा.' जब छोटा राजन से यह पूछा गया कि वह दिल्ली जाना चाहेंगे या मुंबई तो उसने कहा, 'जहां सरकार मुझे रखे. मेरे साथ अन्याय नहीं होनी चाहिए. मैं आतंकवाद और दाऊद के खि‍लाफ जिंदगी भर लड़ता रहूंगा.'

भारत लाने की तैयारी
बाली में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को मंगलवार या बुधवार को भारत लाया जा सकता है. इंडोनेशिया में इसकी प्रकिया चल रही है. खबरों के मुताबिक, सबसे पहले उसे दिल्ली लाया जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली पुलिस सबसे पहले पूछताछ कर सकती है. दिल्ली में छोटा राजन पर कुल 7 मामले दर्ज हैं.

Advertisement

अब तक की जानकारी के मुताबिक, छोटा राजन को मुंबई पुलिस मुख्यालय की यूनिट-1 के लॉकअप में रखा जाएगा और सुरक्षा के मद्देनजर खास अधिकारियों को ही उससे मिलने और पूछताछ करने की इजाजत होगी.

छोटा राजन को पुलिस और खूफिया ब्यूरो दाऊद इब्राहिम तक पकड़ बनाने में अहम कड़ी मान रही है. छोटा राजन हाल ही यह भी कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही छिपा है, वहीं खबर है कि इस खुलासे के बाद पाकिस्तान ने दाऊद की सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जाता है कि दाऊद के घर पाकिस्तानी सेना के स्पेशल कमांडो तैनात किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement