आजकल खाने को लेकर तरह तरह के एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं. कभी आलू डालकर बनने वाले समोसे में अब चाऊमीन, मैक्रोनी, चाप, चॉटकेल समेत कई चीजें भरी जा रही हैं. कुछ यही हाल चाय का भी है. इसे मक्खन, बिरयानी, कोल्ड ड्रिंग समेत कई चीजों से बनाया जा रहा है. कुछ यही हाल अब मोमोज का हो गया है.
अब मार्केट में चिकन बिरयानी मोमोज भी आ गए हैं. कोलकाता में एक स्ट्रीट फूड वेंडर इस नई डिश को बेच रहा है. इसका नाम बिरयानी मोमोज रखा गया है. इन मोमोज के भीतर चिकन बिरयानी भरी जाती है.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर haomaokhaovlogs नाम के अकाउंट से फूल ब्लॉगर ने इस वीडियो को शेयर किया है. वायरल वीडियो में फूड ब्लॉगर को बिरयानी मोमो की बाइट लेते हुए देखा जा सकता है. वो कैमरे के सामने इसकी तारीफ भी करता है.
वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में कोलकाता के इस ब्लॉगर ने लिखा है, 'कोलकाता का पहला बिरयानी मोमो. हां, आपने सही सुना. Momo Chayee की तरफ से लाया गया नया कॉन्सेप्ट.
आप इसे ट्राय करेंगे या नहीं.' हालांकि लोग इस डिश से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक कई मिलियन लोगों ने देख लिया है.
बड़ी संख्या में लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मोमो के साथ-साथ बिरयानी की पूरी एथनिसिटी को नष्ट कर दिया है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'एक ही समय में कैसे दो डिश को कैसे बर्बाद करें?' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के नाते आपकी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है.'
चौथे यूजर का कहना है, 'ऐसा होता है कोलकाता का मोमो, इतना खराब. तो फिर ये प्रयोग क्यों करते हो भाई?' कई अन्य यूजर्स को ये डिश पसंद नहीं आई. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है.