22 साल के इशान चावला मोटरबाइक से लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं और अपनी उम्र के बच्चों के विपरीत अपने दोस्तों के बजाय वह अपने पिता के साथ इस रोमांचक यात्रा को यादगार बनाना चाहते हैं.
इशान ने बताया, 'मुझे पता है कि मुझे अपने पिता के साथ काफी धैर्य रखना होगा, संभवत: वह मुझे हर 50 किलोमीटर पर चाय लेने या कुछ अवकाश लेने कहेंगे, लेकिन उनके साथ का अनुभव मूल्यवान होगा.'
आज के युग में पिता और बच्चों के बीच संवाद बढ़ा है तथा यह काफी गर्माहट और दोस्ती भरे रिश्ते में तब्दील हो गया है. संचार सलाहकार भुवनेश्वरी जोशी का अपने पिता से बेहद जुड़ाव है जिनका एक साल पहले निधन हो गया. इन दोनों का रिश्ता पिता और बच्चे के पारंपरिक रिश्ते से अलग था. भुवनेश्वरी ने कहा, 'मैं उनकी सबसे अच्छी मित्र, सलाहकार, मां और गुरु थी. हम एक-दूसरे के साथ समय बिताते थे और इसी ने हमारे रिश्ते को मजबूत बनाया था. मैंने उनके सपने को जिया और उन्होंने मेरे फैसले का सम्मान किया.'
शिशु मनोचिकित्सक समीर पारिख संचार को किसी भी रिश्ते की सफलता की कुंजी मानते हैं. उन्होंने कहा, 'एक तरफ सख्ती और दूसरी तरफ नरमी का तरीका पुराना पड़ चुका है. ये काम नहीं करता. दोनों तरफ से संचार जरूरी है, क्योंकि यह व्यवहार का आदान-प्रदान है. अगर एक माता-पिता अपने बच्चे के साथ अपनी समस्या साझा करते हैं, तो बच्चा भी उनके साथ ऐसा ही करेगा.'
पहले लड़के-लड़कियां अपनी भावनात्मक बातें मां तथा शिक्षा, करियर और वित्तीय समस्याएं पिता के साथ साझा करते थे. लेकिन आज बच्चे हर तरह की बातें चाहे वो करियर, पुरुष मित्र, महिला मित्र या कुछ और हों, अपने पिता के साथ नि:संकोच साझा करते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने तीनों बच्चों सोनम, रिया और हर्षवर्धन से व्यावहारिक बहस सहज तरीके से करते हैं. उन्होंने कहा था, 'वे जिससे डेट कर रहे हों, अगर वो मुझे पसंद नहीं तो मैं बोलने से नहीं हिचकूंगा. मैं उन्हें कहूंगा कि वे बिल्कुल बकवास हैं. लेकिन अगर वे किसी समझदार व्यक्ति के साथ डेट कर रहे हैं, तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा.'
फादर्स डे के मौके पर मुंबई में बिग बी ने एक स्वास्थ्य क्लीनिक का उद्धाटन किया. इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि फादर्स डे का मौका हो न हो अपने माता-पिता को हमेशा सम्मान देना चाहिए. हालांकि खुद की तबीयत को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब महानायक टाल गए.
आज के युवा 'फादर्स डे' के अवसर पर पिता के लिए दिन को खास बनाने में जुट जाते हैं, उन्हें या तो अपने पिता के साथ रात्रिभोज, सिनेमा या फिर किसी अन्य जगह जाना पसंद है. आप भी 'फादर्स डे' पर पिता को कुछ अलग तरह का तोहफा दे सकते हैं, उन्हें किसी स्पा में भेजें, बंजी जम्पिंग का तोहफा दें या फिर उनकी पोशाक में कुछ नया बदलाव करें.