scorecardresearch
 

शख्स ने पानी पीने में की चिंपैंजी की मदद, कर्ज चुकाने के लिए खुद धोने लगा हाथ- VIDEO

इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि चिंपैंजी फोटोग्राफर को हाथ पकड़कर नीचे बिठाता है. फिर वो उसके हाथों को पकड़कर उन हाथों से पानी पीने लगता है.

Advertisement
X
चिंपैंजी को फोटोग्राफर ने पिलाया पानी (तस्वीर- ट्विटर)
चिंपैंजी को फोटोग्राफर ने पिलाया पानी (तस्वीर- ट्विटर)

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी नजर चिंपैंजी के एक वायरल वीडियो पर जरूर पड़ी होगी. इसमें चिंपैंजी पानी पीने के लिए एक फोटोग्राफर की मदद मांगता है. इस मदद का कर्ज चुकाने के लिए वो उस शख्स के हाथों को खुद साफ करता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि चिंपैंजी फोटोग्राफर को हाथ पकड़कर नीचे बिठाता है. फिर वो उसके हाथों को पकड़कर उन हाथों से पानी पीता है. 

Advertisement

इसके बाद चिंपैंजी उसी पानी से फोटोग्राफर को हाथों को खुद अपने हाथों से साफ करता है. फोटोग्राफर जब चिंपैंजी को ये सब करते हुए एकटक देखता है, तो भावुक हो जाता है. इस वीडियो को 1.8 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 26 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं. साथ ही लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अपना हेयरकट कराने के लिए शख्स ने बनाया रोबोट, देखें कैसे काटता है बाल- VIDEO वायरल

वीडियो को काफी पसंद कर रहे लोग

आनंद महिंद्रा ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'यह क्लिप बीते हफ्ते दुनिया भर में वायरल हुई. अफ्रीका के कैमरून में एक चिंपैंजी ने पानी पीने के लिए फोटोग्राफर से मदद मांगी, फिर हाथ धोकर उसका आभार जताया... एक जरूरी सबक- अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो अपने समुदाय और कार्यस्थल पर लोगों की सहायता करें और उनका समर्थन करें और बदले में, आपको उनका समर्थन मिलेगा.'

Advertisement

लोगों का क्या कहना है?

वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'इंसानों और जानवरों के बीच इस तरह की बातचीत के बारे में सुनना दिल को छू लेने वाला है. इस तरह के क्षण सभी जीवित प्राणियों के परस्पर जुड़ाव पर जोर देते हैं. बदले में कुछ भी अपेक्षा किए बिना किसी की सहायता करने और दयालुता दिखाने से अकसर पुरस्कार मिलते हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इंसानों को समझना चाहिए कि जीव जंतुओं, पक्षियों और जानवरों के संपूर्ण विकास के लिए पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक है. पर्यावरण के नुकसान से हर एक वर्ग को नुकसान है.'

चिंपैंजी ने रोते हुए शख्स को दी सांत्वना, Video Viral

Advertisement
Advertisement