scorecardresearch
 

बिल्ली ने मालकिन को लगाई 11 लाख की चपत, घर में खेलते वक्त कर दी ऐसी गड़बड़

बिल्ली किचन में खेल रही थी, तभी उससे एक बड़ी गलती हो गई. जिसके कारण उसकी मालकिन को 11 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इस मामले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
बिल्ली के कारण उसकी मालकिन को हुआ लाखों का नुकसान (तस्वीर- Douyin/Sichuan’s most badass cat)
बिल्ली के कारण उसकी मालकिन को हुआ लाखों का नुकसान (तस्वीर- Douyin/Sichuan’s most badass cat)

एक बिल्ली ने अपनी मालकिन का 14,000 डॉलर (करीब 11 लाख रुपये) का नुकसान करा दिया है. उसने ऐसा कर कई लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाली. बाद में जब वजह सामने आई कि उसने ऐसा किया क्या, तो सभी ने हैरानी जताई. दरअसल इस बिल्ली ने घर में आग लगा दी थी. जिसके कारण 11 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. बिल्ली ने किचन में रखा इंडक्शन कूकर गलती से ऑन कर दिया था. जिसके कारण आग लग गई. इस बिल्ली का नाम जिंगौडियाओ है. ये मामला चीन का है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जिस बिल्ली के कारण फ्लैट में आग लगी, उसका बच्चा और घर की मालकिन डांडन सही सलामत हैं. डांडन ने अपनी इस बिल्ली के साथ सोशल मीडिया पर एक लाइव स्ट्रीम सेशन किया. उनके वीडियो को 8 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.

उनका कहना है कि उन्हें 4 अप्रैल को फोन आया. वो घर से बाहर थीं. उन्हें बताया गया कि उनके घर में आग लग गई है. वो दक्षिणपश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित अपने फ्लैट में गईं. यहां आकर उन्हें पता चला कि आग के लिए उनकी बिल्ली जिम्मेदार है. ऐसी जानकारी सामने आई कि बिल्ली किचन में खेल रही थी और गलती से उसका पैर कूकर के टच पैनल पर पड़ गया, जिससे वो ऑन हो गया. 

Advertisement

अग्निशमन कर्मियों को बिल्ली कैबिनेट में छिपी हुई मिली. वो घायल नहीं थी लेकिन उसके शरीर पर राख लगी थी. डांडन ने लाइव स्ट्रीम के दौरान मजाक में बताया कि उन्होंने अग्निशमन कर्मी से चैट करते हुए कहा कि बिल्ली को फायर सेफ्टी टिप्स सिखा दें. जिसके जवाब में उसने कहा कि ये पहली बार है, जब उसे एक बिल्ली को सिखाने के लिए कहा गया है.

उसने मजाक में आगे कहा कि फायर स्टेशन में रहने वाले एक कुत्ते को सिखाने की कोशिश की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डांडन ने कहा कि इसके लिए वो भी जिम्मेदार हैं. क्योंकि उन्होंने कूकर का प्लग लगा हुआ छोड़ दिया था. साथ ही वो भविष्य में आग न लगे, इसका ध्यान रखेंगी. अन्य लोगों को भी ऐसा करने को कहेंगी. सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement