scorecardresearch
 

बीच सड़क बेहोश सूअर को CPR देने लगी लड़की, हैरान देखते रहे ट्रैफिक में खड़े लोग

चीन के हुबेई प्रांत के जिंगमेन में हुई घटना में झोंग नाम की एक महिला भारी ट्रैफिक के बीच बेहोश सुअर को होश में लाने की कोशिश करने लगी. वह उसे सीपीआर देने लगी तो लोग हैरान रह गए,

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

आम तौर पर किसी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल न पहुंच पाने पर लोग खुद कुछ तरीकों से उपचार करते हैं. इसमें छाती को प्रेस करके या फिर मुंह से सीपीआर देने जैसी चीज भी की जाती है. हाल में एक महिला ने बीच सड़क पर एक जानवर के लिए ऐसा ही कुछ करके सबको चौंका दिया है.

Advertisement

चीन के हुबेई प्रांत के जिंगमेन में हुई घटना में झोंग नाम की एक महिला भारी ट्रैफिक के बीच बेहोश सुअर को होश में लाने की कोशिश करने लगी. दरअसल, उसने घर ले जाने के लिए दो प्रजनन सूअर खरीदे थे.वह उन्हें कार के पिछले हिस्से में रखकर ले जा रही थी.ट्रैफिक के बीच कड़ी धूप और भयंकर गर्मी के कारण उनमें से एक बेहोश हो गया. महिला उसकी जान बचाने के लिए एकदम बौखला गई. वह उसे सड़क किनारे ले गई और सीपीआर देना शुरू कर दिया.

हालाँकि, गर्मी और यातायात के कारण सूअरों में से एक वाहन के पिछले हिस्से में मर गया. सुअर की जान बचाने की बेताब कोशिश में, मालिक उसे सड़क के किनारे ले आया और सीपीआर देना शुरू कर दिया. हालांकि सूअर पर इस कोशिश का कोई असर नहीं हुआ और वह आखिरकार मर गया.

Advertisement

बताते चलें कि चीन में सुअरों को बतौर पालतू जीव बहुत अधिक वैल्यू किया जाता है.बीते मार्च में आई एक खबर में एक 26 साल की सांग सांग नाम की महिला ने सुअरों के फार्म में काम करने के लिए अपनी अच्छी खासी सैलरी वाली सरकारी नौकरी को छोड़ दिया था.

वह कथित तौर पर प्रति माह लगभग 5,000 युआन (S$950)- लगभग 59000 रुपये कमाती है. वह दो साल से सुअर पालक के रूप में काम कर रही है. हालांकि इस काम में मेहनत है लेकिन वह अधिक आराम और लापरवाह महसूस करती है.
 
उसने कहा कि- यह काम शुरू करने से पहले, मेरी धारणा थी कि ये [सूअर पालन] गंदा काम है. हालाँकि, बाद में मुझे एहसास हुआ कि यह एक बहुत ही सामान्य काम है. उसने कहा कि- अगर आपका कलीग कोई जानवर हो तो आपको कभी परेशानी नहीं होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement