गुरुवार शाम चीन के एक किंडरगार्डन के एंट्री गेट पर हुए धमाके में 7 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका चीन के जियांगसू प्रांत के फेंगजियांग में शाम 4 बजकर 50 मिनट पर हुआ था. चीन के सरकारी समाचार पत्र पीपल्स डेली पर पोस्ट एक वीडियो में किंडरगार्डन की इंट्री गेट पर तमाम लोग हताहत नजर आए. उनके सामान भी इधर-उधर बिखरे पड़े हुए थे.
Explosion strikes entrance to kindergarten in eastern China; casualties reported: AP pic.twitter.com/uSDuEZGtmn
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
#Update: At least 7 killed, another 59 wounded in kindergarten #explosion in E. China’s Jiangsu; Investigation is underway pic.twitter.com/PD1CJcOoda
— People's Daily,China (@PDChina) June 15, 2017
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो किंडरगार्डन के करीब एक दुकान चलाने
वाले का कहना है कि उसने स्थानीय समय अनुसार लगभग शाम 5 बजे (0900 जीएमटी)
एक धमाका सुना और पाया की यह घमाका किंडरगार्डन 100 मीटर दूर विस्फोट हुआ
है.