scorecardresearch
 

इस देश में शादी करने पर कपल्स को इनाम दे रही सरकार, बस दुल्हन को पूरी करनी होगी एक शर्त

सरकार की तरफ से कपल्स के लिए बच्चों की देखभाल, प्रजनन और शिक्षा के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी. यहां शादी करने की दर 2022 में घटकर 6.8 मिलियन पर पहुंच गई, जो 1986 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है.

Advertisement
X
नए कपल्स को पैसा दे रही सरकार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
नए कपल्स को पैसा दे रही सरकार (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

दुनिया के कुछ देश जहां बढ़ती आबादी से परेशान हैं, तो वहीं कुछ देश घटती आबादी के कारण टेंशन में हैं. इन देशों ने भविष्य में आने वाली संभावित परेशानियों से निपटने के लिए अभी से उपाय करने शुरू कर दिए हैं. चीन में भी कुछ यही हालात देखने को मिल रहे हैं. घटती जन्म दर से निपटने के लिए सरकार कोशिशों में लगी है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा शादी करें. इसके लिए कई ऑफर दिए जा रहे हैं. चीन की चांगशान काउंटी में कपल्स को शादी करने के बदले 1000 युआन (करीब 11,520 रुपये) दिए जाएंगे.

Advertisement

इसके साथ ही एक शर्त भी रखी गई है. शर्त ये है कि दुल्हन की उम्र 25 साल या उससे कम होनी चाहिए. काउंटी ने कहा कि ये पुरस्कार पहली शादी करने वालों को ही मिलेगा. ताकि सही उम्र में शादी और बच्चा पैदा करने को बढ़ावा दिया जा सके. सरकार की तरफ से कपल्स के लिए बच्चों की देखभाल, प्रजनन और शिक्षा के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी. चीन में शादी करने की दर साल 2022 में घटकर 6.8 मिलियन पर पहुंच गई, जो 1986 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है. ये आंकड़ा बीते साल से 800,000 तक कम है. 

यह भी पढ़ें- बेटी के लिए पिता ने किया खास काम, महिलाओं के कपड़ों में पहुंचे स्कूल, बोले- भले ही मैं एक...

महिलाएं क्यों पैदा नहीं कर रहीं बच्चे?
 
कम लोग शादी कर रहे हैं, इसी वजह से जन्म दर भी घट रही है. इसके पीछे का एक कारण ये भी है कि सिंगल मां के लिए बच्चों का पालन पोषण करना काफी मुश्किल है. सरकार की नीतियां इसमें मददगार साबित नहीं हो रहीं. सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में बताए गए अनुमान के अनुसार, चीन की प्रजनन दर, जो पहले से ही दुनिया की सबसे कम दरों में से एक है, 2022 में गिरकर 1.09 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है. करियर पर प्रभाव पड़ने के डर और महंगाई के कारण महिलाएं या तो कम बच्चे पैदा कर रही हैं, या कर ही नहीं रहीं.

Advertisement

'तबाह करने वाला फैसला...', चीन को इटली ने दिया बड़ा झटका

Advertisement
Advertisement