चीन ने कहा है कि उसकी योजना अपने देश को समुद्री ताकत से लैस करना है, न कि समुद्री क्षेत्र में अधिपत्य जमाने से.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग यानशेंग ने कहा कि चीन समुद्री संसाधनों के दोहन के लिए समुद्री ताकत में इजाफा करना चाहता है. इसके साथ ही समुद्री अर्थव्यवस्था, देश के समुद्री अधिकारी और हितों आदि की सुरक्षा चाहता है.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने गेंग के हवाले से कहा, ‘लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि चीन समुद्र में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाह रहा है या अधिपत्य जमाना चाहता है.’