scorecardresearch
 

ऑफिस है या जेल... इस कंपनी में फोन, टॉयलेट ब्रेक और खाने पर है ऐसी सख्ती

डेंटल उत्पाद बनाने वाली चीन की कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. इसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. वहां निगरानी कैमरों का उपयोग करके कर्मचारियों पर नजर रखी जाती है कि कोई ऑफिस पॉलिसी का उल्लंघन तो नहीं कर रहा. ऐसा करने पर कर्मियों पर भारी जुर्माना लगा दिया जाता है.

Advertisement
X
चीन की इस कंपनी में है जेल जैसा माहौल (फोटो - Meta AI)
चीन की इस कंपनी में है जेल जैसा माहौल (फोटो - Meta AI)

चीन में एक ऐसी कंपनी है, जहां पर कर्मचारियों के लिए जेल से भी बदतर माहौल हैं.सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने के बाद कंपनी की काफी आलोचना हो रही है और वहां ऐसी हालात के लिए जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के अनहुई प्रांत के हेफ़ेई में स्थित  डेंटल केयर के उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी में जेल जैसी सख्त ऑफिस पॉलिसी है. यहां  कर्मचारियों से फूड डिलीवरी लेने अपनी जगह से बाहर नहीं जा सकते हैं. उन्हें सीमित समय के लिए टॉयलेट ब्रेक मिलता है. ऑफिस के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने पर पाबंदी है. किसी भी इमरजेंसी में ऑफिस से बाहर नहीं निकल सकते

जेल जैसी है ऑफिस की स्थिति
हाल ही में चीनी सोशल मीडिया पर यह विवाद सामने आया है. चीन की इस कंपनी को इस "जेल-शैली" वाली कार्य स्थितियां को लागू करने के लिए कानूनी सजा का सामना करना पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर यह खुलासा हुआ कि वहां की कार्यस्थल नीतियां सख्त हैं और प्रबंधन शैली कठोर है. इस वजह से कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है.

Advertisement

मार्केट में है कंपनी की अच्छी हिस्सेदारी
सुपर डियर (चीनी में शियाओलुमामा) नामक  इस कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, 2016 में स्थापित सुपर डियर ने 2023 की पहली छमाही में डेंटल उत्पादों में 75 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की. ​​इसकी वार्षिक बिक्री कथित तौर पर 400 मिलियन युआन (55 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गई.

सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
इस कंपनी के ऑफिस में लागू नीतियों की एक कॉपी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इन नियमों की कॉपी को देखने से पता चला है कि कर्मचारियों को काम के घंटों के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करने या कंपनी परिसर से बाहर जाने पर सख्त प्रतिबंध है.

लंच ब्रेक पर भी नहीं जाने दिया जाता है बाहर
कई कर्मचारियों ने यह भी बताया कि उन्हें लंच ब्रेक के दौरान भी कार्यालय से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. यहां तक कि उन्हें भोजन मंगाने के लिए अपने डेस्क तक ही सीमित रखा जाता है. यानी डेस्क से बाहर निकलकर ऑफिस के गेट पर जाकर भी फूड डिलीवरी  नहीं ले सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement