चीन में एक शख्स मरने का नाटक कर रहा था, लेकिन गर्मी ने उसके इरादों पर पानी फेर दिया. वुहान शहर में 10 से ज्यादा लोगों ने दावा किया था कि एक सॉफ्ट ड्रिंक बेचने वाले शख्स को सरकारी एजेंसी चेंगुआन के लोगों ने पीट-पीट कर मार दिया.
यह एजेंसी शहरों में अपराध के खिलाफ काम करती है और कानून लागू करवाती है. चेंगुआन पर उसकी ताकत के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया. लेकिन मरने का नाटक कर रहा आदमी भीषण गर्मी की वजह से परेशान हो गया और ज्यादा देर तक नाटक जारी नहीं रख सका.
वह स्ट्रेचर से एकदम उठ बैठा, पानी की बोतल से दो घूंट पिए और बोला, 'बहुत गर्मी है. मैं और नहीं झेल सकता.'
नाटक कर रहे शख्स को हिरासत में ले लिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, चीन के कुछ इलाकों में इन दिनों 45 डिग्री से ज्यादा तापमान है.