इंसान और जानवर के चेहरे में जमीन आसमान का अंतर होता है. इस बीच एक मछली की तस्वीर सामने आई है, जिसे देखते ही लोग हैरानी जता रहे हैं. इसमें उसका चेहरा इंसान जैसा दिख रहा है. ये दिखने में बेहद ही अजीब बात है. इससे पहले नोरी नाम का एक कुत्ता वायरल हुआ था. उसका चेहरा इंसान जैसा अधिक और जानवर जैसा कम लग रहा था.
अब ऐसे ही एक और जीव ने इंटरनेट को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर बातें कर रहे हैं. लेकिन ये जीव जमीन पर नहीं बल्कि पानी में रहने वाला है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, मामला चीन की एक झील का बताया जा रहा है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि मछली का चेहरा जीव जैसा कम और इंसान जैसा अधिक लग रहा है. दक्षिणी चीन के कुनमिंग के पास एक गांव में आए शख्स ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. इसका वीडियो चीन के स्थानीय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीबो पर वायरल है. ऐसा कहा जा रहा है कि घटना 2019 की है. लेकिन अब एक बार फिर चर्चा में है.
तस्वीर में मछली को झील के किनारे पर तैरते हुए और पानी के ऊपर अपना सिर दिखाते हुए देखा जा सकता है. मछली के सिर पर आंखों की तरह दिखने वाले काले धब्बे थे, नाक के किनारों से मिलती-जुलती दो रेखाएं हैं.
वीडियो में एक महिला को यह कहते सुना जा सकता है, 'मछली परी में बदल गई है.' लोगों ने इस वीडियो पर काफी हैरानी जताई है. एक यूजर ने कहा, 'ये डरावना है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'इसे खाने की हिम्मत कौन करेगा?' यही वीडियो बाद में एक्स सहित अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी वायरल हो गया. यहां भी लोगों ने इस पर अपनी खूब प्रतिक्रिया दी है.