scorecardresearch
 

Ghost Town: चीन का बनाया 8 लाख करोड़ का शहर 'भूतिया' कैसे बना? सब सुविधाएं फिर भी वीरान

china ghost city: चीन ने यहां एक ऐसा शहर बनाया, जो समंदर किनारे बसा है. यहां बड़ी बड़ी इमारतें, गोल्फ कोर्स, वॉटर पार्क, ऑफिस, बार और रेस्टोरेंट समेत तमाम तरह की सुविधाएं विकसित की गईं. लेकिन फिर भी यहां कोई नहीं रहता. आखिर क्यों?

Advertisement
X
चीन की वजह से अच्छा खासा शहर भूतिया बन गया (तस्वीर- AFP via Getty Images)
चीन की वजह से अच्छा खासा शहर भूतिया बन गया (तस्वीर- AFP via Getty Images)

ये एक ऐसा शहर है, जो समंदर किनारे बसा है. यहां बड़ी बड़ी इमारतें, गोल्फ कोर्स, वॉटर पार्क, ऑफिस, बार और रेस्टोरेंट समेत तमाम तरह की सुविधाएं विकसित की गईं. हरियाली के बीच 1370 हेक्टेयर एरिया में आलीशान इमारतें खड़ी की गईं. यहां 10 लाख लोगों के रहने का इंतजाम हो रहा था. इस प्रोजेक्ट का नाम फॉरेस्ट सिटी रखा गया. लेकिन आज यहां कोई नहीं रहता. पूरा का पूरा शहर वीरान पड़ा है. इसका नाम ही घोस्ट टाउन यानी 'भूतिया शहर' रख दिया गया है.

Advertisement

मलेशिया का ये शहर आज चीन की वजह से उस गुनाह की सजा भुगत रहा है, जो उसने कभी किया ही नहीं. चीन ने मलेशिया को एक खूबसूरत शहर का सपना दिखाया था, लेकिन आठ साल बीतने के बावजूद ये वीरान पड़ा है. चीन ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के तहत 2016 में की थी. इसका काम देश की बड़ी कंपनी कंट्री गार्डन को दिया गया. कंपनी को 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक का काम मिला. 2016 में ही देश के क्लुआंग जोहोन में इस पर काम शुरू हो गया था. लेकिन तीन साल बाद कोरोना वायरस आ गया.

इसके बाद यहां का काम अटक गया. कोरोना वायरस जब तक गया, तब तक कंपनी की आर्थिक हालत खराब हो गई थी. उस पर 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. आज इस प्रोजेक्ट को शुरू हुए 8 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. लेकिन केवल 15 फीसदी काम ही पूरा हो सका है. कहां 10 लाख लोगों के लिए घर बनाए गए थे लेकिन केवल एक फीसदी लोग ही रह रहे हैं. बाकी घर खाली पड़े हैं. न तो पार्क में कोई दिखता है, न ही मॉल में. 

Advertisement

चीनी सरकार ने आधिकारिक तौर पर कहा था कि यहां कोई भी घर खरीद सकता है. लेकिन असल में उसकी मंशा ये थी कि चीन के मध्य और अमीर वर्ग के लोग यहां पैसा लगाकर निवेश कर सकें, यानी घर खरीद सकें. वहीं मलेशिया के लोग यहां इसलिए रहने नहीं आते क्योंकि ये शहर वीरान है. यहां रहने से नकारात्मकता महसूस होती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement