कहतें हैं कि इंसान को उतने ही पांव फैलाने चाहिए जितनी चादर हो. लेकिन कुछ लोग (अक्सर युवा वर्ग) चकाचौंध और दिखावेबाजी में ये सब भूल जाते हैं और अपने बड़े शौक का बोझ अपने माता पिता पर डाल देते हैं.ऐसे बच्चे कई बार मां बाप को ऐसा एहसास तक दिला देते हैं कि वे उनके शौक पूरे नहीं कर सकते और ये शर्म की बात है.
हाल में चीन की सड़क पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां अपनी बेटी के साथ जा रहा एक शख्स महंगा आईफोन न खरीद पाने के चलते अपनी बेटी से ताने सुन- सुनकर इस कदर तंग आ गया कि घुटनों पर बैठकर उससे माफी मांगने लगा. बीते 4 मई को मध्य चीन के शांक्सी प्रांत के ताइयुआन में हुई इस घटना का वीडियो एक शख्स ने बना लिया. उसने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया.
वीडियो बनाने वाले झोंग नाम के शख्स ने लिखा- सड़क पर जाते हुए बाप बेटी में इतने जोरों से झगड़ा हो रहा था कि साफ सुनाई दे रहा था.लड़की ने अपने पिता पर चिल्लाते हुए कहा-'दुनिया के माता पिता अपने बच्चों के लिए आईफोन खरीद देते हैं। आपके पास पैसे क्यों नहीं हैं? इसपर पिता अपने घुटनों पर बैठ गया खुद को दोषी ठहराते हुए सिर पटकने लगा. इसपर लड़की को ये सोचकर शर्म आ जाती है कि बाकी लोग तमाशा देख रहे हैं. बच्ची उसे खींचते हुए कहती है- उठो, उठो जल्दी.
झोंग ने कहा कि वह लगभग पांच मिनट तक देखता रहा और पिता की हालत पर उसे दुख हुआ. उन्होंने कहा, मेरा मन हुआ कि मैं उसकी बेटी के पास जाकर उस जोरदार थप्पड़ मार दूं.
यह क्लिप चीन में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे वीबो पर 91 मिलियन बार और डॉयिन पर छह मिलियन बार देखा गया और जल्द ही देश में यह मामला चर्चा का विषय बन गया. अधिकतर लोगों ने शख्स की बेटी को जमकर कोसा. एक यूजर ने लिखा- बेटी कितनी घमंडी और बेशर्म है, पिता को ऐसे हाल में पहुंचा दिया.