अंडरग्राउंड रास्तों पर युवा जोड़े के किस करने और अंतरंग होने का वीडियो वायरल होने पर आई तल्ख प्रतिक्रियाओं के बाद पुलिस ने यात्रियों को चेताया है.
सरकार संचालित समाचार पत्र 'पीपल्स डेली' ने आगाह करते हुए लिखा है, 'अंडरग्राउंड रास्ते में चुंबन ले रहे हैं? सावधान रहें, पुलिस आपसे पूछताछ कर सकती है.'
ऐसा एक वीडियो हुआ था वायरल
हाल ही में चीन के उत्तर पूर्वी लिओनिंग प्रांत के शेनयांग में अंडरग्राउंड रास्ते में ट्रेन में एक युवा जोड़े का चुंबन लेते और अंतरंग होते एक वीडियो वायरल हो गया था जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ा विरोध जताया था.
अखबार ने अपने वेब संस्करण में वीडियो की कुछ तस्वीरें छापी हैं. वीडियो और फोटो डालने वाले व्यक्ति ने लिखा, 'क्या आप सार्वजनिक स्थलों पर थोड़ी शालीनता दिखा सकते हैं? आपके आसपास मौजूद बच्चों का क्या?' शेनयांग पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है.