scorecardresearch
 

चीन ने बनाया दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक पैसेंजर प्लेन

चीन ने दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक विमान बनाया है. इस बीएक्स1ई विमान के पंख 14.5 मीटर चौड़े हैं और इसका अधिकतम भार 230 किलोग्राम है. इसकी कीमत लगभग 10 लाख युआन (1,63,000 डॉलर) है.

Advertisement
X
इलेक्ट्रिक प्लेन
इलेक्ट्रिक प्लेन

चीन ने दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक विमान बनाया है. इस बीएक्स1ई विमान के पंख 14.5 मीटर चौड़े हैं और इसका अधिकतम भार 230 किलोग्राम है. इसकी कीमत लगभग 10 लाख युआन (1,63,000 डॉलर) है.

Advertisement

160 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम रफ्तार
यह विमान 3,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे दो घंटे के भीतर चार्ज किया जा सकता है और यह अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 45 मिनट से एक घंटे तक की उड़ान भर सकता है.

किसने किया डिजाइन
इस विमान को शेनयांग एयरोस्पेस विश्वविद्यालय और पूर्वोत्तर लियोनिंग प्रांत के लियोनिंग जनरल एवियशन अकादमी ने डिजाइन किया है. पहले दो विमानों को लियोनिंग रूईजियांग जनरल एवियशन कंपनी लि. को दिया गया. इस विमान का इस्तेमाल पायलट प्रशिक्षण, पर्यटन, मौसम विज्ञान और बचाव कार्यो के लिए किया जा सकता है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement