scorecardresearch
 

RO में हुई ये गलती... फिर फिल्टर वॉटर की जगह गंदा पानी पीती रही महिला, लिवर डैमेज

चीन में एक महिला को 5 साल तक गंदा पानी पीना पड़ा. इस वजह से उसे कई तरह के प्रॉब्लम शुरू हो गए और उसका लीवर भी खराब हो गया. आखिर किस वजह से महिला इतने दिनों तक खराब पानी पीती रही, चलिए जानते हैं पूरी कहानी.

Advertisement
X
आरओ लगाने में एक गलती की वजह से पीना पड़ा गंदा पानी (फोटो - AI जेनरेटेड)
आरओ लगाने में एक गलती की वजह से पीना पड़ा गंदा पानी (फोटो - AI जेनरेटेड)

चीन में एक महिला का लिवर गंदा पानी पीने की वजह से खराब हो गया. वह पिछले पांच सालों से दूषित पानी इस्तेमाल कर रही थी. दरअसल, महिला ने अपने घर में एक वाटर प्यूरीफायर लगवाया था. इसे इंस्टॉल करते वक्त प्लंबिंग का काम ठीक से नहीं हुआ था. इस वजह से फिल्टर किया हुआ अच्छा पानी बाहर निकल जाता था और गंदा पानी टंकी में जमा हो जाता था, जिसे महिला इस्तेमाल करती थी. 

Advertisement

वाटर प्यूरीफायर लगाने में एक पाइप गलत लग गया था. इस एक गलती की वजह से पीड़िता को अनियमित मासिक धर्म से लेकर लिवर खराब होने जैसी समस्या झेलनी पड़ गई. अब महिला ने कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की है. 

पांच साल तक पीती रही गंदा पानी 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, शंघाई की एक महिला ने पांच साल तक फिल्टर के बाद बचा हुआ गंदा पानी पीती रही और उसे पता तक नहीं चला. कभी-कभी उसे संदेह भी होता था, लेकिन वह उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी. जब उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने लगी, तब उसे अपने पीने की पानी को जांचने की सलाह दी गई. 

जांच में नल के पानी से भी ज्यादा था टीडीएस
महिला ने बताया कि उसने जल गुणवत्ता मापने वाले पेन से जब पानी की जांच की तो पाया पानी की क्वालिटी काफी खराब थी. उसके प्यूरीफायर से निकलने वाले पानी की गुणवत्ता नल से भी खराब थी. पानी की शुद्धता के लिए एक प्रमुख सूचकांक, टीडीएस  के घनत्व को मापने वाले उपकरण के अनुसार, प्यूरीफायर से निकले पानी का आंकड़ा 600 था, जो नल के पानी से दोगुने से भी अधिक था.

Advertisement

2020 में लगवाया था RO
महिला ने बताया कि सितंबर 2020 में घर पर वाटर प्यूरिफायर लगवाया था. एक कर्मचारी ने उसके वॉटर प्यूरीफायर को गलत तरीके से स्थापित कर दिया था. यह सारी समस्या प्यूरीफायर कंपनी के एक इंस्टॉलर के कारण उत्पन्न हुई, जिसने सितंबर 2020 में महिला के घर पर काम किया था.

शुद्ध पानी बह जाता था नाले में
महिला ने कहा कि उसे कुछ सप्ताह पहले तक पानी की क्वालिटी में कोई असामान्यता नहीं दिखी थी. बाद समस्या होने पर महिला ने जब प्यूरीफायर की जांच कराई तो पाया कि मशीन के पीछे पाइप गलत तरीके से लगाए गए थे. परिणामस्वरूप, शुद्ध किया गया पानी नाले में छोड़ दिया जाता था और गंदा और कड़वा पानी उसकी जगह टंकी में जमा हो जाता था.

पहले पीरियड्स हुए अनियमित, फिर लिवर हुआ डैमेज
महिला ने बताया कि ऐसी गलती पकड़े जाने के बाद उसने पाया कि वह पिछले पांच वर्षों से अपशिष्ट जल पी रही थी. महिला ने बताया कि पिछले छह महीनों से उसका मासिक धर्म अनियमित हो गया था, जबकि एक महीने पहले डॉक्टरों ने पाया कि उसके लिवर को भी हल्की क्षति पहुंची है.

Live TV

Advertisement
Advertisement